scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show का पहला प्रोमो क्लिप, सुमोना चक्रवर्ती को मिस कर रहे फैंस

द कप‍िल शर्मा शो की वापसी में सभी सातों लीड कॉमेड‍ियंस तो नजर आ गए लेक‍िन सुमोना चक्रवर्ती कहीं दिखाई नहीं दीं. इसपर फैंस ने सुमोना के बारे में भी पूछा है. फैंस ने सुमोना के शो में होने को लेकर संदेह जताया है.

Advertisement
X
द कप‍िल शर्मा शो
द कप‍िल शर्मा शो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द कप‍िल शर्मा शो का प्रोमो क्ल‍िप
  • जबरदस्त फॉर्म में नजर आए सेलेब्स
  • सुमोना चक्रवर्ती को मिस कर रहे फैंस

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो एक बार फिर दर्शकों को हंसाने को तैयार है. रव‍िवार को शो की वापसी का ऐलान करने के बाद अब शो का प्रोमो क्ल‍िप सामने आया है. इसमें शो के सभी लीड कॉमेड‍ियन्स जबरदस्त फॉर्म में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं. 

कॉमेड‍ियन-एक्टर कृष्णा अभ‍िषेक ने यह प्रोमो वीड‍ियो साझा कर लिखा 'यह गैंग दोबारा जबरदस्त बैंग के साथ वापस आ गई है. प्रोमो शूट का पहला दिन...सभी के साथ क्या प्यारा दिन रहा...अब इंतजार की घड़‍ियां खत्म होने वाली है और ये टोली आपको फिर हंसाने वाली है.' अर्चना पूरन सिंह ने भी प्रोमो को शेयर कर लिखा 'ड्रीम टीम वापस आ गई है. जल्द ही मिलते हैं..' 

पृथ्वीराज और अकबर के रोल से हुए पॉपुलर, किया शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, अब कहां हैं रजत टोकस?

सुमोना को मिस कर रहे फैंस 

द कप‍िल शर्मा शो की वापसी में सभी सातों लीड कॉमेड‍ियंस तो नजर आ गए लेक‍िन सुमोना चक्रवर्ती कहीं दिखाई नहीं दीं. इसपर फैंस ने सुमोना के बारे में भी पूछा है. फैंस ने सुमोना के शो में होने को लेकर संदेह जताया है. मालूम हो सुमोना ने शो के पहले सीजन में सरला गुलाटी और सीजन 2 में भूर‍ी के रोल में काम किया था. शो में कप‍िल और सुमोना के बीच अच्छी केमिस्ट्री नजर आई थी. 

Advertisement

पंड्या स्टोर फेम अक्षय खरोडिया की शादी में सबकुछ ठीक नहीं? एक महीने पहले हुई थी वेडिंग

पोस्टर में नजर आए ये 

शो के प्रोमो में कप‍िल शर्मा, कृष्णा अभ‍िषेक, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुदेश लहरी और भारती सिंह मौजूद हैं. शो की शूट‍िंग शुरू हो चुकी है. फिलहाल शो के ऑन-एयर होने तक फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. 

 

Advertisement
Advertisement