बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जितने के बाद रुबीना दिलैक ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. रुबीना ने कहा कि खिताब जितना आसान नहीं होता, आपको अपने सारे रंग दिखाने होते हैं. रुबीना ने अपनी जिंदगी के सीक्रेट्स के बारे में बात की, अपने पति के साथ रिश्तों के बारे में भी चर्चा की और आखिरकार शो से एक विजेता के तौर पर निकलीं. रुबीना का कहना है कि वो अपनी जिंदगी को लेकर कभी इतनी बातचीत नहीं करती थी. मैं एक प्राइवेट पर्सन थी. पर इस शो ने उन्हें जिंदगी के बारे में बातचीत करना सिखाया. मैंने अपने दर्शकों के सामने सबकुछ कहा, हर मुद्दे पर चर्चा की ओर इसे लेकर मैं खुश हूं. इस वीडियो में देखें रूबीना के साथ खास बातचीत.