scorecardresearch
 

क्या ये है मोहब्बतें शो को अलवि‍दा कहने जा रही हैं 'रूही'?

क्या ये है मोहब्बतें शो छोड़ रही हैं अदि‍ति भाटिया? खुद एक्ट्रेस ने दिया जवाब.

Advertisement
X
अदि‍ति भाटिया
अदि‍ति भाटिया

टीवी के सबसे फेवरेट शो ये है मोहब्बतें में इनदिनों सीरियल के बैक टू बैक बदल रहे ट्रैक्स दर्शकों को चौंका रहे हैं. अब इस शो सेमें इशि‍ता की बेटी का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस अदिति भाटिया का ये शो छोड़ने की खबरें छाई हुई हैं. लेकिन अदि‍ति ने खुद इस चर्चा पर बात की है.

ये है मोहब्बतें: आदि‍त्य के बाद अब इस लीड एक्टर की होगी मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के फैन्स को एक और बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. शो में रूही को शादी रचाते हुए दिखाया जाएगा. इसी अपडेट के बात अब कहा जा रहा है कि अदि‍ति शादीशुदा किरदार में नजर नहीं आना चाहतीं इसलिए वह जल्द ही ये है मोहब्बतें को अलविदा कह सकती हैं. हालांकि अदि‍ति ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. खबरों के मुताबिक, एक इंटरव्यू में अदि‍ति‍ शो को छोड़ने की बात को सरासर गलत बताया है.

Advertisement

Throwback to the ❄️

A post shared by Aditi Bhatia 🎭 (@aditi_bhatia4) on

अदि‍ति ने कहा, नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है और ऐसा कुछ नहीं होगा. अभी तो मुझे शो के नए ट्रैक के बारे में ही नहीं पता. हम फिल्हाल टाइट शड्यूल के चलते शूटिंग में व्यस्त हैं.'

Ex की बात करते हुए रो पड़ीं दिव्यांका, ब्रेकअप के बाद ऐसा हुआ था हाल

बता दें, ये है मोहब्बतें ने 8 महीने का लीप ले लिया है. जिसमें भल्ला परिवार और अय्यर परिवार के कई सदस्य इशि‍ता से नफरत करते नजर आ रहे हैं. शो की कहानी में आए इस बड़े बदलाव को लेकर फैन्स काफी नाराज भी नजर आए थे. कुछ दर्शकों ने तो ट्विटर पर अब इस शो को बंद तक करने के लिए कह दिया था. फैन्स के इस रवैये पर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ट्वीट कर कहा था कि जिसे ये शो पसंद नहीं वे ना देखें, शो की कहानी दर्शकों के मुताबिक नहीं बुनी जाएगी.

🌸

A post shared by Aditi Bhatia 🎭 (@aditi_bhatia4) on

Hudd Hudd Dabang.

A post shared by Aditi Bhatia 🎭 (@aditi_bhatia4) on

#🌞💋

A post shared by Aditi Bhatia 🎭 (@aditi_bhatia4) on

Advertisement
Advertisement