scorecardresearch
 

Kangana Ranaut के लॉक अप से इस 'कैदी' को मिली रिहाई, पहले ही हफ्ते हुए एलिमिनेट

कंगना रनौत की जेल में पहला एलिमिनेशन हुआ. शो के पहले हफ्ते में ही स्वामी चक्रपाणि महाराज गेम से आउट हो गए हैं. स्वामी जी ने खुद कहा कि वो बाहर जाना चाहते हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना की जेल में हुआ पहला एलिमिनेशन
  • स्वामी चक्रपाणि महाराज हुआ आउट

कंगना रनौत की कॉन्ट्रोवर्शियल जेल में सभी कैदियों ने अपने अलग-अलग अंदाज से धमाल मचाया हुआ है. शो को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बीते दिन कंगना की जेल से पहले कैदी को रिहाई मिल गई है. शो के पहले हफ्ते में स्वामी चक्रपाणि महाराज एलिमिनेट हो गए हैं. 

डेंजर जोन में थे ये 3 कंटेस्टेंट्स
कंगना की जेल से बाहर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन के घेरे में थे. मुनव्वर फारूकी ऑडियंस के सबसे ज्यादा वोट्स मिलने की वजह से सेव हो गए थे. वहीं, घरवालों ने शिवम शर्मा को अपने वोट्स देकर सेव कर लिया था. शिवम और मुनव्वर के सेव होने के बाद बॉटम 3 में सिद्धार्थ शर्मा, अंजलि अरोड़ा और स्वामी चक्रपाणि महाराज थे. बॉटम 3 सेलेब्स में से लॉक अप से सबसे पहले स्वामी चक्रपाणि महाराज एलिमिनेट हो गए हैं. 

खास बात ये है कि स्वामी चक्रपाणि महाराज ने खुद कहा कि वो जाना चाहते हैं इसलिए सिद्धार्थ शर्मा को सेव कर लिया जाए, जो उनके साथ बॉटम 2 में थे. 

Lock Upp: कैदी Anjali Arora के 10 मिलियन फॉलोअर्स पर Kangana Ranaut ने उठाए सवाल, बोलीं- मैं क्यों करूं फॉलो? 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MX Player (@mxplayer)

Kangana Ranaut के लॉक अप से कितना अलग है असली जेल? Munawar Faruqui ने बताया क्या है सबसे मुश्किल 

जेल में रहने के लिए अंजलि ने खोला अपना राज
कंगना रनौत की जेल में रहना इतना भी आसान नहीं है. कंगना ने बॉटम 3 सेलेब्स को सुरक्षित होने के लिए अपने सीक्रेट्स रिवील करने के लिए कहा. सबसे पहले अंजलि ने बजर दबाया और अपना सीक्रेट रिवील करके वो जेल से बाहर होने से सेव हो गईं. 

अंजलि ने अपना राज खोलते हुए बताया कि एक बार वो रूस गई थीं, तब उनके पास किसी से कनेक्ट होने के लिए ना तो पैसे थे और ना ही सिम कार्ड. ऐसे में उन्होंने किसी से पैसे मांगे और इसके बदले में वो उस शख्स के साथ पार्टी करने गई थीं. अपना सीक्रेट रिवील करके अंजलि ने खुद को सेव कर लिया. इसके बाद बॉटम 2 में आए सिद्धार्थ और स्वामी चक्रपाणि महाराज में से स्वामी जी आउट हो गए. 

 

Advertisement
Advertisement