scorecardresearch
 

हिना की मॉनोकनी में क्या है ऐसा खास? जो पहनना चाहते हैं प्रियांक

क्या है हिना खान की मॉनोकनी से प्रियांक शर्मा का खास कनेक्शन? जानें

Advertisement
X
प्रियांक शर्मा, हिना खान
प्रियांक शर्मा, हिना खान

हिना खान गोवा में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ छुट्टियां बिता रही हैं. ट्रिप के दौरान वे अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने स्विमिंग पूल में मॉनोकनी पहने हुए कई फोटोज शेयर की हैं. यूं तो ये फोटोज हिना के बोल्ड लुक की वजह से चर्चा में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तस्वीरों का प्रियांक शर्मा से भी कनेक्शन है.

दरअसल, ये वही मॉनोकनी है जिसे एक टास्क के दौरान प्रियांक शर्मा ने बिग बॉस के घर में पहना था. याद हो ब्लू पोलका डॉट मॉनोकनी जिसे प्रियांक ने फनी टास्क के दौरान घरवालों को हंसाने के लिए पहनी थी. मॉनोकनी में प्रियांक की इन तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब एक बार फिर से ये मॉनोकनी चर्चा में आ गई है.

Advertisement

#GoaDiaries let’s swimmmmm 🏊‍♂️

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

#GoaDiaries let’s swimmmmm 🏊‍♂️

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

#GoaDiaries let’s swimmmmm 🏊‍♂️

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना खान ने शेयर की पूल फोटोज, मोनॉकनी में दिखा बोल्ड लुक

जैसे ही हिना खान ने ये तस्वीरें शेयर कीं, प्रियांक ने तुरंत कमेंट किया. उन्होंने लिखा, ''मुझे लगता है कि तुम्हारी ये मॉनोकनी मुझे भी ट्राई करनी चाहिए.'' जिसका मजेदार जवाब देते हुए हिना ने कहा, ''lol तुम ही वो पहले इंसान थे जिसने ये मॉनोकनी पहनी थी और मैं दूसरी.''

गोवा में है 'ये रिश्ता...' फेम हिना खान, शेयर की बोल्ड Photos

वैसे हिना खान की इन तस्वीरों पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स सामने आ रहे हैं. कई फैंस ने हिना को स्व‍िमिंग पूल में डूब जाने की बात कही है. कई फैंस हिना की तस्वीरों की तारीफ भी करते हुए उन्हें हॉटेस्ट गर्ल का ख‍िताब दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement