scorecardresearch
 

दांव पर लगी सरोजनी की इज्‍जत

जी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'सरोजनी एक नई पहल' में सरोजनी की इज्‍जत पर मंडरा रहा है खतरा और फंस गई है ताड़का बुआ की नई चाल में.

Advertisement
X
शाइनी दोशी
शाइनी दोशी

आजकल टीवी शोज में आए दिन कोई न कोई नया ट्विस्‍ट और टर्न देखने को मिल रहा है. ऐसे में सरोजनी सीरियल में भी लगने वाला है ग्लैमर का तड़का.

सरोजनी पर टूट पड़ा है दुखों का पहाड़ और वह फंस गई हैं एक ऐसे गिरोह के चक्‍कर में जिसने उनकी सास को कर लिया अगवा. सास को उनके चंगुल से छुड़ाने के लिए गुड़ों ने रख दी है ऐसी शर्त जिसके कारण सरोजनी की इज्‍जत पर मंडरा रहा है खतरा.

जी टीवी के शो 'सरोजनी एक नई पहल' के सेट पर पहुंची सास, बहू और बेटियां की टीम ने की शो की लीड रोल सरोजनी से बात. सरोजनी की कहना था कि मुझे कोठे पर लाकर रख दिया है और यहां पर मुझसे मुर्जा करवाया जा रहा है और यह मेरी मजबूरी है कि मुझे ऐसा करना पड़ रहा है.


Advertisement

सरोजनी की इस हालत की जिम्‍मेदार कहीं ताड़का बुआ तो नहीं क्‍योंकि उनके शातिर दिमाग में चलती रहती हैं नई चालें.

Advertisement
Advertisement