ये हफ्ता टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए काफी हलचल भरा रहा. टेलीविजन एक्टर नीतीश भारद्वाज ने अपनी एक्स वाइफ पर मेंटल टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. ‘उड़ान’ में IPS अधिकारी की भूमिका के लिए मशहूर अभिनेत्री कविता चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इधर दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की चर्चा हो रही है.
नीतीश भारद्वाज ने एक्स वाइफ पर लगाया बड़ा आरोप
टीवी सीरियल महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले मशहूर एक्टर नीतीश भारद्वाज ने अपनी एक्स वाइफ मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस स्मिता भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में नीतीश भारद्वाज ने कहा कि उनकी एक्स वाइफ उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने के साथ-साथ उनकी जुड़वा बेटियों से मिलने भी नहीं देती हैं.
नहीं रहीं उड़ान सीरियल की कविता चौधरी
80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस कविता चौधरी का निधन हो गया है. एक्ट्रेस का निधन हार्टअटैक से हुआ है. एक्ट्रेस 'उड़ान' सीरियल में IPS अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर घर-घर पॉपुलर हो गई थीं.
दूसरी बार मां बनने वाली हैं दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ पिछले साल 21 जून को मां बनी थीं. वो और शोएब इब्राहिम रुहान के पेरेंट्स हैं. लेकिन क्या एक्ट्रेस पहले बच्चे की डिलीवरी के 7 महीने बाद फिर से मां बनने वाली हैं? ऐसा फैंस का अनुमान है. हालांकि, अब तक इस पर शोएब या दीपिका का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
हर्षद अरोड़ा ने कर ली सगाई
इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. टेलीविजन के चॉकलेटी बॉय हर्षद अरोड़ा ने भी फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. सही समझा आपने हर्षद ने सगाई कर ली है. एक्टर की लेडी लव फेमस टीवी एक्ट्रेस मुस्कान राजपूत हैं. मुस्कान नागिन 6 में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं.
टीवी एक्ट्रेस बनी बिजनेसवुमेन
टीवी एक्ट्रेस अदिति मलिक ने एक्टिंग छोड़ दी है. टीवी एक्टर मोहित मलिक से शादी के बाद अब वो एक बेटे की मां हैं. बड़ी बात ये है कि एक्टिंग छोड़ने के बाद अदिति बिजनेमसवुमेन बन चुकी हैं. उन्होंने मुंबई में एक के बाद एक रेस्टोरेंट खोले और आज वो 8 रेस्टोरेंट की मालकिन हैं.
चलो अभी के लिए इतना अगले वीक फिर चटपटी टीवी की खबरों के साथ फिर मिलते हैं.