scorecardresearch
 

बिग बॉस 10 के विजेता कैसे बने मनवीर, देखें ये अहम पड़ाव

मनवीर गुर्जर के साथ घर में 14 और कंटेस्टेंट्स आए थे और तीन वाइल्डकार्ड एंट्री भी हुई. लेकिन ज्यादातर कंटेस्टेंट्स को बीच में ही शो से बाहर जाना पड़ा.

Advertisement
X
मनवीर गुर्जर
मनवीर गुर्जर

मनवीर गुर्जर ने 'बिग बॉस' का 10वां सीजन जीत लिया है. उन्होंने पहले दिन घर में एंट्री ली थी और 105 दिन तक शो में बने रहे. उनके साथ घर में 14 और कंटेस्टेंट्स आए थे और तीन वाइल्डकार्ड एंट्री भी हुई. लेकिन ज्यादातर कंटेस्टेंट्स को बीच में ही शो से बाहर होना पड़ा. जानिए कब-कब प्रमुख कंटेंस्टेंट्स हुए बाहर और मनवीर की जीत का रास्ता हुआ साफ...

प्रियंका जग्गा
एंट्री- पहले दिन
बाहर- 7वें दिन
दोबारा एंट्री- 42वें दिन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में
दोबारा बाहर- 69वें दिन सलमान ने घर से निकाला

राहुल देव
एंट्री- पहले दिन
बाहर- 63वें दिन

गौरव चोपड़ा
एंट्री- पहले दिन
बाहर- 77वें दिन

स्वामी ओम
एंट्री- पहले दिन
बाहर- 81वें दिन निकाले गए

मोनालिसा
एंट्री- पहले दिन
बाहर- 98वें दिन

रोहन मेहरा
एंट्री- पहले दिन
बाहर- 100वें दिन

Advertisement

मनु पंजाबी
एंट्री- पहले दिन
शो छोड़ा- 10 लाख रुपए लेकर, 105वें दिन

लोपामुद्रा राउत
एंट्री- पहले दिन
बाहर- 105वें दिन

बानी जे
एंट्री- पहले दिन
बाहर- 105वें दिन

Advertisement
Advertisement