scorecardresearch
 

KBC में पूछा गया नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी पर ये सवाल, अमिताभ ने की तारीफ

अमिताभ ने नेहा से एक सवाल किया कि नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी का क्या नाम है. इस सवाल का नेहा सही जवाब देती है- सच कहूं तो. नीना की ऑटोबायोग्राफी की बात करते हुए अमिताभ कहते हैं बुक में नीना ने अपना दिल निकालकर रख दिया है.

Advertisement
X
अमिताभ और नीना गुप्ता
अमिताभ और नीना गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी को होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन
  • 23 अगस्त से शुरू हुआ शो
  • अमिताभ ने नीना गुप्ता की बुक से रिलेटेड पूछा सवाल

एक्टर अमिताभ बच्चन शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में नजर आ रहे हैं. शो 23 अगस्त से शुरू हो गया है. शो के दूसरे एपिसोड में रोल ओवर कंटेस्टेंट Neha Bathla हॉट सीट पर बैठीं. वो 12 लाख 50 हजार रुपये लेकर घर गईं. नेहा चंपावत, उत्तराखंड की एक वेटनरी ऑफिसर हैं. शो में उनके जवाब देने के अंदाज से अमिताभ भी काफी इम्प्रेस दिखे. शो में अमिताभ बच्चन ने नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी से रिलेटेड भी एक सवाल किया.

अमिताभ ने की नीना की बुक की बात
अमिताभ ने नेहा से सवाल किया कि नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी का क्या नाम है. इस सवाल का नेहा सही जवाब देती हैं- सच कहूं तो. नीना की ऑटोबायोग्राफी की बात करते हुए अमिताभ कहते हैं बुक में नीना ने अपना दिल निकालकर रख दिया है. नीना की बुक उनके अच्छे बुरे दिन, दुख, दर्द के बारे में हैं. 


BB OTT: राकेश ने शमिता शेट्टी को किया Kiss, गहरा हो रहा है कनेक्शन

एक्टर प्रकाश राज ने की पत्नी संग दोबारा शादी, लिप किस करते हुए शेयर की फोटोज

इस सवाल पर नेहा ने किया क्विट
नेहा ने 25 लाख के सवाल पर गेम शो को क्विट किया था, जिसके बाद उन्होंने 12 लाख 50 हजार जीते. उनसे सवाल किया गया- पूर्व क्रिकेटर सुसान इट्टिचेरिया, राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली किस खिलाड़ी की मां हैं? ऑप्शन थे- - ज्वाला गुट्टा, अंजू बॉबी जॉर्ज, दीपिका पल्लिकल, अश्विनी पोनप्पा. इसका सही जवाब था दीपिका पल्लिकल.

Advertisement

शो की बात करें तो इस बार शो में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. कोरोना की वजह से पिछले साल जो ऑडियंस पोल की जो लाइफ लाइन नहीं थी, वो इस बार वापस आ गई है. 

 

Advertisement
Advertisement