कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 का बुधवार का एपिसोड मंगलवार की रोलओवर कंटेस्टेंट अर्पिता यादव के साथ शुरू हुआ. जयपुर राजस्थान की स्पेशल एजुकेटर अर्पिता ने 12वें सवाल से खेल शुरू किया और इसी सवाल पर क्विट करके चली गईं. उन्होंने कुल 6 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि शो पर जीती. इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर यमुना नगर हरियाणा की नेहा मल्होत्रा हॉट सीट पर आईं.
नेहा हॉटसीट पर आते हुए काफी भावुक हो गईं जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने टिश्यू पेपर देकर उन्हें आंसू पोछने को कहा. पेशे से बैंकर नेहा काफी बातूनी हैं और उन्होंने अमिताभ के सामने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ मजेदार बातें बताईं. नेहा ने बताया कि जब उनके बच्चे सोने के लिए नहीं जाते हैं तो वह क्या तरकीब लगाकर अपने बच्चों को सोने के लिए भेजती हैं.
दो बच्चों की मां नेहा ने बताया कि वह अपने बच्चों को सुलाने के लिए कहती हैं कि सो जाओ वरना माधुरी दीक्षित आ जाएगी. कभी कभी वह अपने बच्चों से कहती हैं कि मजेंटा कलर आ जाएगा. नेहा ने बताया कि वह कभी-कभी बच्चों से कह देती हैं कि सो जाओ वरना चिलगोजे का चाचा आ जाएगा. नेहा ने कहा कि वह कुछ भी ऐसा कह देती हैं जो उनके जेहन में आ जाता है या जो भी कुछ बच्चों को अजीब लग सकता है.
इस एपिसोड में न्यूज चैनल आज तक की डेप्युटी एडिटर और एंकर चित्रा त्रिपाठी बतौर आस्क द एक्सपर्ट गेस्ट हैं. चित्रा रामनाथ गोयनका अवॉर्ड पा चुकी हैं. नेहा ने मजेदार बातें करते हुए अमिताभ बच्चन के साथ खेल को आगे बढ़ाया और खेल के दौरान उन्होंने मुंबई में शूटिंग के दौरान अमिताभ के साथ ली गई उनकी एक तस्वीर भी दिखाई जिसे देखकर अमिताभ बच्चन काफी हैरान होते नजर आए.