scorecardresearch
 

KBC 11: कंटेस्टेंट ने अमिताभ को सुनाई ऐसी कविता, खिलखिला कर हंस पड़े बिग-बी

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के बुधवार के एपिसोड में राज रानी भल्ला कंटेस्टेंट बनकर हॉट सीट पर बैठीं. राज रानी ने केबीसी के इतिहास में सबसे तेज फास्टेस्ट फिंगर सवाल का जवाब दिया.

Advertisement
X
केबीसी 11 शो में अमिताभ बच्चन
केबीसी 11 शो में अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के बुधवार के एपिसोड में राज रानी भल्ला कंटेस्टेंट बनकर हॉट सीट पर बैठीं. राज रानी ने केबीसी के इतिहास में सबसे तेज फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सवाल का जवाब दिया. जब उन्हें हॉट सीट पर बैठने के लिए सेलेक्ट किया गया तो वह खुशी के मारे रोने लगीं. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने कहा कि आप रो क्यों रो रही हैं अभी आपको खेल खेलना है. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने राज रानी को गले लगाकर चुप कराया और हॉट सीट पर बैठाया. राज रानी ने बताया कि वह दिल्ली से हैं और पेशे से लॉयर हैं.

राज रानी ने खेल शुरू करने से पहले अमिताभ बच्चन को अपनी एक कविता सुनाने के लिए कहा. राज रानी ने कहा कि मैं आपको कविता सुनाना चाहती हूं क्योंकि मैं सेट पर रोते रोते आई हूं. खेल शुरू करने से पहले पॉजिटिव माहौल बनाते हैं. इसके बाद उन्होंने कविता सुनाते हुए कविता में कई बातें कहीं जैसे मुझसे 7 करोड़ का सवाल पहले पूछ लीजिए, सवाल का एक ही ऑप्शन दीजिए बाकी तीन अपने पास रख लीजिए. अमिताभ बच्चन ने राज रानी की दिलचस्प कविता की प्रशंसा की. इसके बाद दोनों ने खेल शुरू किया.

Advertisement

बता दें कि राज रानी से पहले मंगलवार के रोल ओवर कंटेस्टेंट हेमंत नंदलाल हॉट सीट पर बैठे थे. वह महाराष्ट्र के धुले के रहने वाले हैं. वह अपने मां-पिता के साथ सेट पर आए थे. हेमंत परिवार के प्रति काफी समर्पित हैं. उन्होंने बुधवार को 1 लाख 60 हजार रुपये के सवाल से खेल शुरू किया. वह केबीसी शो से 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर बाहर हुए. ऋचा अनिरुद्ध आज की आस्क द एक्सपर्ट हैं.

Advertisement
Advertisement