कौन बनेगा करोड़पति का गुरुवार का एपिसोड खास रहा. इस एपिसोड में गुरुग्राम के एक इलेक्ट्रिशियन रंजीत कुमार हॉट सीट पर बैठे. रंजीत के अलग-अलग विषय (करंट अफेयर हो या माइथोलॉजी) में ज्ञान से अमिताभ बच्चन भी खासी इंप्रेस हुए. अमिताभ भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.
शो में रंजीत ने बताया कि जब भी उन्हें चांस मिलता है वो कोई भी किताब चुनते हैं और पढ़ते हैं. उन्हें पढ़ने का बहुत शौक है. शो में रंजीत ने कहा कि मान लीजिए कि अगर यहां किताब रखी है और मैं पढ़ा-लिखा हूं और एक अनपढ़ है तो वो किताब पढ़ नहीं सकता और अगर मैं भी इसे ना पढूं तो हम दोनों में क्या फर्क रह जाएगा. ऐसा सुनते ही अमिताभ भी बेहद खुश हो जाते हैं. वो ताली बजाकर कहते हैं क्या बात है.
बता दें कि रंजीत कुमार बिहार के रहने वाले हैं. अपना घर चलाने के लिए वो एक टेलिफोन कंपनी में इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं. काम के चलते वो अपने परिवार से दूर रहते हैं. साल में दो बार ही अपनी पत्नी से मिलते हैं. लेकिन केबीसी की वजह से उन्हें अपनी पत्नी का साथ मिला.
#KBC provides the platform for knowledge to shine and for ordinary men to make their dreams come true, as is the case with our Hotseat Contestant Ranjeet Kumar! Watch him play tonight, at 9 PM@SrBachchan pic.twitter.com/B9hq0xgtm6
— Sony TV (@SonyTV) August 29, 2019
शो में रंजीत अमिताभ से कहते हैं कि वो फिल्म शंहशाह का एक डायलॉग सुनाए तो अमिताभ ने कहा कि पहले आप अपनी पत्नी के लिए कुछ कहें. तो रंजीत अपनी पत्नी को आई लव यूं कहते हैं. इसके बाद खुश होकर अमिताभ फिल्म का डायलॉग सुनाते हैं- रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है हमारा शंहशाह. शो से रंजीत 25 लाख की रकम जीतकर गए.