इंडियन आइडल 12 की मोस्ट फेमस सिंगर सायली कांबले इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं. सिंगर ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड धवल संग शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज किया है. मिस से मिसेज बनकर सायली बेहद खुश हैं और अब उन्होंने शादी के बाद अपने डार्लिंग हसबैंड संग अपनी शानदार फोटोज शेयर की हैं.
साड़ी में जंच रहीं नई नवेली दुल्हन सायली
न्यूली मैरिड सायली पोस्ट वेडिंग फोटोज में बैंगनी कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. महाराष्ट्रीयन स्टाइल में सजी नई नवेली दुल्हन सायली हर तस्वीर में कमाल लग रही हैं. उन्होंने साड़ी के साथ ट्रिपल लेयर नेकलेस पहने हैं और अपने पति के नाम का मंगलसूत्र भी पहने दिखाई दे रही हैं.
माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए सायली के चेहरे का ग्लो और खुशी तस्वीरों में साफ झलक रहा है. उन्होंने साड़ी के साथ अपने बालों में बन बनाया हुआ है, जिसे फूलों से सजाकर खास लुक दिया है.
कैसा दिखता है Bharti Singh का बेटा 'गोला'? Aditya Narayan बोले- अभी तक उसकी आईब्रो....
Ameesha Patel पर धोखाधड़ी का आरोप, बीच में इवेंट छोड़ निकलीं, एक्ट्रेस की सफाई- मेरी जान को खतरा था
पति संग रोमांटिक हुईं सायली
पोस्ट वेडिंग फोटोज में सायली अपने लविंग हसबैंड धवल की बाहों में नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे की आंखों में प्यार से देख रहे हैं. सायली और धवल के रोमांटिक पोज उनकी तस्वरों की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. दोनों की मिलियन डॉलर स्माइल से ही साफ है कि एक दूसरे का साथ पाकर वो कितने ज्यादा खुश हैं.
पति संग सायली की रोमांटिक फोटोज को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें शादी की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं और हैप्पी मैरिड लाइफ विश कर रहे हैं. बता दें कि सायली ने महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से शादी की है, इसलिए वो महाराष्ट्रीयन स्टाइल में दुल्हन बनी थीं. कपल की वेडिंग फोटोज और वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी.