
रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent 9) में कई स्टार्स शिरकत करते हैं. वीकेंड पर मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (Miss Universe Harnaaz Sandhu) इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर पहुंची थी. इस शो में हरनाज संधू के साथ कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस (Terence Lewis) भी थे. शो आप टेरेंस और हरनाज ने कंटेस्टेंट्स की बढ़िया परफॉरमेंस को एन्जॉय किया. लेकिन हरनाज की तरफ जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और बादशाह (Badshah) का बर्ताव फैंस को पसंद नहीं आ रहा है.
इंडियाज गॉट टैलेंट से हरनाज संधू के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है. इन्हीं में से एक में हरनाज संधू जजों से मिलती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने शिल्पा शेट्टी और बादशाह की तमीज पर सवाल उठा दिए हैं.
बादशाह-शिल्पा पर भड़के फैंस
इस वायरल वीडियो में हरनाज संधू जजों के पास जाती हैं. वह पहले जाकर किरण खेर (Kirron Kher) को नमस्ते करती हैं. उनके पास बैठे बादशाह बड़े ही अजीब अंदाज में हरनाज से बात करते नजर आते हैं. वहीं बादशाह के बगल में खड़ी शिल्पा शेट्टी उन्हें अजीब तरह से देख रही होती हैं. इस वीडियो में बादशाह और शिल्पा का रवैया देखा फैंस नाराज हो गए हैं. उनका कहना है कि शिल्पा शेट्टी और बादशाह ने हरनाज का स्वागत अच्छे से नहीं किया.
Grammy 2022: Arooj Aftab ने जीता अवॉर्ड, बनीं ग्रैमी पाने वाली पहली पाकिस्तानी आर्टिस्ट
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'इन जजों में बुनियादी शिष्टाचार की कमी है. इतना नकली बर्ताव कर रहे हैं. इतनी अच्छी लड़की है हरनाज. देश का नाम किया है उसने. उसके लिए यहां कोई सम्मान कुछ नहीं. शर्मनाक बात है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इन लोगों के चेहरों को क्या हुआ है?? इस तरह के नकली एक्सप्रेशंस दे रहे हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'इन्हें हुआ क्या है?? सीरियसली यार ये बात तो साफ दिखाई दे रही है कि ये लोग नकली एक्सप्रेशन दे रहे हैं.'



हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर भारत का सिर ऊंचा किया था. दुनिया के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट में हरनाज ने ताज अपने नाम किया था. हरनाज की जीत की वजह से मिस यूनिवर्स का ताज 21 साजीता लों बाद भारत में आया है. उनसे पहले 2001 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था.