scorecardresearch
 

वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद फराह खान को हुआ कोरोना, कॉमेडी शो से हुईं रिप्लेस

अब कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फराह खान ने सभी से जरूरी एहतियात बरतने को कहा है. सिंगर मीका सिंह ने फराह को उनके कॉमेडी शो में रिप्लेस किया है. कुछ दिनों तक फराह खान शो में नजर नहीं आएंगी. फराह खान को दो बार कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है.

Advertisement
X
फराह खान
फराह खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डायरेक्टर फराह खान को हुआ कोरोना
  • फराह खान ने कॉमेडी शो से लिया ब्रेक
  • शो में फराह खान को रिप्लेस करेंगे मीका सिंह

कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान इन दिनों एक कॉमेडी शो को जज कर रही हैं. खबरें हैं कि फराह खान कोरोना पॉजिटिव हैं. इसलिए कुछ समय के लिए फराह खान ने कॉमेडी शो से ब्रेक लिया है. फराह की जगह अब शो में मीका सिंह नजर आएंगे.

फराह खान को हुआ कोरोना, शूटिंग से लिया ब्रेक

फराह खान ने इंस्टा स्टोरी पर कोरोना होने की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट लिखा- मुझे आश्चर्य है कि ये इसलिए हुआ क्योंकि मैंने ''काला टीका'' नहीं लगाया था. जबकि मैं वैक्सीन की दो डोज ले चुकी हूं. डबल वैक्सीन लगे हुए लोगों के साथ ही मैंने ज्यादातर काम भी किया है. फिर भी मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. जिस किसी के भी संपर्क में मैं आई हूं मैंने सभी को जानकारी दे दी है. फिर भी किसी को बताना अगर मैं भूल गई हूं तो अपना टेस्ट करा लें. उम्मीद है जल्द रिकवर करूंगी.

फराह खान ने हाल ही में कई रियलिटी शोज के लिए शूट किया था. फराह ने सुपर डांसर 4 में शिल्पा शेट्टी के साथ शूट किया था. 30 अगस्त को फराह शो के सेट पर गई थीं. फराह ने कौन बनेगा करोड़पति 13 के लिए एक स्पेशल एपिसोड भी शूट किया है.

Advertisement

Bigg Boss: राकेश से लड़ाई के बाद Shamita Shetty का ब्रेकडाउन, बाथरूम में लॉक होकर फूट-फूटकर रोईं, बोलीं- नहीं खेलना गेम
 

अब कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फराह खान ने सभी से जरूरी एहतियात बरतने को कहा है. सिंगर मीका सिंह ने फराह को उनके कॉमेडी शो में रिप्लेस किया है. कुछ दिनों तक फराह खान शो में नजर नहीं आएंगी. मालूम हो, फराह खान को दो बार कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. एक महीने पहले ही फराह ने कॉमेडी शो के लिए शूट करना शुरू किया था. 

टॉप सेक्सी वुमेन में शुमार, एक्ट्रेस संग किया लिपलॉक, अब बिग बॉस का टेंपरेचर हाई करेंगी निया शर्मा
 

फराह खान काफी सालों से टीवी पर नजर आ रही हैं. फराह खान कई रियलिटी शोज को जज कर चुकी हैं. चाहे वो डांस शो हो या सिंगिंग शो. फराह खान बिग बॉस भी होस्ट कर चुकी हैं. फराह खान बिग बॉस में हर साल नजर आती हैं और छा जाती हैं. फराह खान बिग बॉस की जबरदस्त फैन हैं और हर साल शो देखना मिस नहीं करती हैं.

Advertisement
Advertisement