scorecardresearch
 

Bigg Boss 9: अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बोलीं रिमी

रिमी आज अपने दिल की बातें मंदाना और युविका से करेंगी. रिमी कहेंगी कि वे अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं. यही नहीं, वह इस बात का भी खुलासा करेंगी कि वह शादी कर भी लेगी लेकिन बच्चों के बारे में तो वह सोच भी नहीं सकती.

Advertisement
X
'बिग बॉस 9'
'बिग बॉस 9'

रिमी आज अपने दिल की बातें मंदाना और युविका से करेंगी. रिमी कहेंगी कि वे अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं. यही नहीं, वह इस बात का भी खुलासा करेंगी कि वह शादी कर भी लेगी लेकिन बच्चों के बारे में तो वह सोच भी नहीं सकती.

रिमी बताएंगी, उनकी अभी तक सिर्फ एक ही रिलेशनशिप रहा है और उन्हें नहीं लगता कि उनकी जिंदगी में जल्द ही प्रेम का रंग दोबारा से फैलने वाला है. मंदाना कहेंगी कि उनके बच्चे रिमी के साथ खेलेंगे.

लग्जरी बजट टास्क
आज 'बिग बॉस' के घर में लग्जरी बजट टास्क 'श...बच्चा जाग जाएगा' की घोषणा होगी. इस टास्क में घर के सभी सदस्यों को खामोशी बनाकर रखनी होगी और उसी समय रिएक्ट करना होगा जब संबंधित घर के सदस्य को जबरदस्त दर्द से गुजरना होगा. घर के सदस्यों को एक्टिविटी खत्म होने के बाद ही बात करने का मौका दिया जाएगा. अगर शोर से बच्चा जाग जाएगा तो घर के सदस्यों को इसकी सजा मिलेगी और उनके पॉइंट काट लिए जाएंगे.

मंदाना को टोपी की लास्टिक का दर्द बार-बार झेलना होगा. दिगंगना को आइस बकेट चैलेंज का सामना करना होगा और पांच बाल्टी पानी उनके सिर पर डाली जाएंगी. कीथ को भी दर्द झेलना होगा. विकास और रॉशेल आमने सामने होंगे और टेनिस टेबल की बॉल को झेलना होगा. इसी तरह युविका और सुयश भी टास्क में उतरेंगे.

Advertisement
Advertisement