scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Written Updates: कैप्टेंसी टास्क में भिड़े शमिता-उमर, ईशान संग लड़ाई के बाद रोए राजीव

Bigg Boss 15 Written Updates: राजीव के आने से ईशान की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, जिससे वो काफी परेशान भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कैप्टेंसी टास्क में घरवाले राजीव को टारगेट करते हुए नजर आए. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजीव-ईशान की हुई लड़ाई
  • टास्क में भिड़़े उमर और शमिता
  • घरवालों ने टास्क में राजीव को किया टारगेट

Bigg Boss 15 Written Updates: बिग बॉस 15 में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राजीव अदातिया की एंट्री ने घर में धमाका कर दिया है. राजीव के आने से ईशान की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, जिससे वो काफी परेशान भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कैप्टेंसी टास्क में घरवाले राजीव को टारगेट करते हुए नजर आए. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

- करण ने बताई अपने ब्रेकअप की वजह
बीते दिन के शो की शुरुआत में करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी एक दूसरे से करण की लव लाइफ के बारे में बात करते हुए नजर आए. करण ने शमिता को बताया कि अनुषा के साथ उनका ब्रेकअप किन हालातों में हुआ. करण ने कहा कि अगर उन लोगों ने बैठकर बात की होती तो शायद सब ठीक हो जाता. 

- राजीव की बातों से परेशान हुए ईशान
राजीव जब से शो में आए हैं, ईशान सहगल तभी से काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. राजीव ने शो में आकर माइशा के लिए कई खराब बाते की हैं, जिससे दोनों के रिश्ते में दरार पड़ने लगी है. वहीं दूसरी ओर राजीव की डीप बातें भी ईशान को पसंद नहीं आ रही हैं. 

- ईशान-राजीव की हुई लड़ाई
ईशान को परेशान देखकर करण कुंद्रा उनसे स्टैंड लेने के लिए कहते हैं. इसके बाद माइशा और ईशान, राजीव से बात करने जाते हैं. ईशान कहते हैं कि राजीव उन्हें बाहर की बातें नहीं बताएं इससे माइशा और उनका रिश्ता खराब हो रहा है. लेकिन राजीव ईशान पर गुस्सा होने लगते हैं और दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती है. 

Advertisement

Bigg Boss 15 में खुलने वाला है बड़ा राज? ईशान बोले- मैं ‘Straight Guy’ हूं, भड़के राजीव ने कहा- मुंह मत खुलवा 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 15: करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी को Ex गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर से किया कंपेयर, बोले- दोनों ईमानदार

- ईशान से लड़ाई के बाद रोए राजीव
ईशान संग लड़ाई करने के बाद राजीव वॉशरूम एरिया में जोर-जोर से रोते हुए दिखाई दिए. राजीव ने शमिता, निशांत और प्रतीक से कहा कि उन्होंने ईशान के लिए बहुत कुछ किया है और उसका वो जिक्र भी नहीं कर सकते हैं. 2 साल पुराने दोस्त से वो एक लड़की के लिए लड़ रहा है. राजीव अपनी सफाई में कहते हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. 

- टास्क में भिड़े उमर- शमिता
बीते दिन के एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क का दूसरा राउंड हुआ. टास्क के दौरान उमर के पानी का इस्तेमाल करने से शमिता शेट्टी भड़कती हुई नजर आईं. दरअसल, नियमों के अनुसार कंटेस्टेंट लिक्विड चीजों को इस्तेमाल नही कर सकते थे. ऐसे में उमर के पानी यूज करने पर शमिता ने उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया. शमिता के फैसले पर उमर भी अपना आपा खोते दिखाई दिए. 

- टास्क में घरवालों ने राजीव को किया टारगेट
कैप्टेंसी टास्क में विरोधी टीम ने सबसे ज्यादा टारगेट राजीव को ही किया. राजीव पर कचरा फेंकने से लेकर उन र मिर्जी डालने तक घरवालों ने उन्हें टास्क से बाहर करने की कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन राजीव ने भी शानदार तरीके से खेला और हार नहीं मानी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement