scorecardresearch
 

सोनाली फोगाट ने दी गाली तो भड़की रुबीना दिलैक, बोलीं- खुद की बेटी को भी ऐसे बोलोगी

प्रोमो में सोनाली गाली देते हुए बोलती हैं कि किसने मेरा नाम तोड़ा, तो रुबीना दिलैक आकर बोलती हैं कि मैंने तोड़ा. मुझे गाली देंगी आप. इस पर सोनाली कहती हैं कि तुझे नहीं बोला.

Advertisement
X
सोनाली और रुबीना
सोनाली और रुबीना

बिग बॉस 14 सोनाली फोगाट का गेम धीरे-धीरे खुलकर सामने आ रहा है. अब वो हर किसी से सीधे तौर पर भिड़ जा रही हैं. अपकमिंग एपिसोड में रुबीना दिलैक संग उनकी जबरदस्त लड़ाई होने वाले है. सोनाली फोगाट गाली देती हैं, जिसके बाद रुबीना दिलैक अपना आपा खो देती हैं. शो से जुड़ा एक प्रोमो भी सामने आ गया है. 

प्रोमो में सोनाली गाली देते हुए बोलती हैं कि किसने मेरा नाम तोड़ा, तो रुबीना दिलैक आकर बोलती हैं कि मैंने तोड़ा. मुझे गाली देंगी आप. इस पर सोनाली कहती हैं कि तुझे नहीं बोला. 

रुबीना गुस्से में कहती हैं कि खुद के भी बेटी है, उसे भी बोलोगी, कैसी मां है फिर. सोनाली भी रुबीना को बराबर से जवाब देती हैं. वहीं निक्की भी बीच में बोलती हैं कि दो चांटे लगा कर दूंगी. सोनाली कहती हैं कि मिट्टी में मिला दूंगी. वहीं रुबीना दिलैक भी काफी गुस्से में नजर आती हैं. सभी लोग सोनाली और रुबीना को कंट्रोल करने की कोशिश करते दिखते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

देखें: आजतक LIVE TV  

कलर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- आखिर क्यों हुआ रुबीना दिलैक और सोनाली फोगाट के बीच बवाल? 

बता दें कि सोनाली फोगाट ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. शुरू में शो में वो थोड़ी डाउन दिखी थी. लेकिन धीरे-धीरे अब वो खुलकर सामने आ रही हैं. शो में वो अपनी फीलिंग्स के बारे में भी खुलकर जाहिर कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अली गोनी को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की. उन्होंने बताया कि वो अली को पसंद करती हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि मुझे अपनी लिमिट पता है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement