डासंर राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में फैंस को खूब एंटरटेन किया. उन्हें एंटरटेनमेंट क्वीन का टैग भी मिला. राखी अपने फेंस का मनोरंजन करने से पीछे नहीं हटती हैं. अब राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो श्रीदेवी के गाने पर डांस करती नजर आ रही है.
दरअसल, राखी ने जो वीडियो शेयर किया है, वो श्रीदेवी की फिल्म नगीना का है. इसमें राखी ने एडिट करके श्रीदेवी की जगह खुद का चेहरा लगाया हुआ है. और मैं तेरी दुश्मन गाने पर नागिन बनकर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर कर राखी ने बताया कि वो श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन हैं.
वीडियो शेयर कर राखी ने लिखा ये
राखी ने लिखा- आई लव श्रीदेवी जी. उनकी नागिन फिल्म मेरी फेवरेट फिल्मों में से एक हैं. अगर नागिन दोबारा बनी दो किसे कास्ट करना चाहिए. देखिए और अपनी च्वॉइस बताइए. #rakhisawant #biggboss14
बता दें कि राखी सावंत बिग बॉस 14 में टॉप 5 में पहुंची थीं. वो 14 लाख रुपयों का बैग लेकर घर से बाहर हो गई थीं. राखी सावंत इन पैसों का इस्तेमाल अपनी मां के इलाज में लगा रही हैं. राखी सावंत की मां कैंसर से जंग लड़ रही हैं. राखी ने अपनी मां के साथ वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में राखी की मां सलमान खान और सोहेल खान को धन्यवाद दे रही थीं. वुमन्स डे के मौके पर भी राखी ने अपनी मां का वीडियो शेयर किया था और उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया था.