एक्ट्रेस रुबीना दिलैक काफी समय से सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. बिग बॉस 14 का खिताब अपने नाम करने के बाद उनकी डिमांड काफी बढ़ गई है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर जानकारी फैंस को देती रहती हैं. रुबीना और अभिनव ने अपने फैंस को एक और जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि वे जल्द ही नेहा कक्कड़ के नए म्यूजिक वीडियो 'मरजानिया' में साथ नजर आने वाले हैं. दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस नए गाने का पहला पोस्टर शेयर किया है. जिसपर लोग अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गाने का फर्स्ट लुक
अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें रिलीज डेट के साथ गाने की सारी डिटेल्स दी गई हैं. आपको बता दें यह गाना 18 मार्च को रिलीज किया जाएगा. गाने का नाम है- ‘मरजानिया’. इस गाने को मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ की आवाज दी गई है. पोस्टर में आप देख सकते हैं रुबीना और अभिनव स्विमिंग पूल के पास खड़े नजर आ रहे हैं.
दोनों के आउटफिट की बात करें तो, रुबीना ने जहां ऑरेंज कलर की बिकिनी और उसी कलर का व्रैप अराउंड पहना है, वहीं अभिनव ने ब्लू कलर की प्रिंटेड शर्ट और शॉर्ट्स पहने हैं. इसके अलावा उन्होंने एक हैट भी पहनी हुई है. पोस्टर में ये जोड़ी बेहद कूल दिख रही है. दोनों के पोस्ट पर उनके फैंस काफी प्रतिक्रियां देते नजर आ रहे हैं. उनके फैंस इस जोड़ी को साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रतिक्रियां की बात करें तो जहां एक यूजर ने लिखा, "बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं" वहीं दूसरे यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन बनाए.
पारस संग नजर आएंगी रुबीना दिलैक
आपको बता दें इसके अलावा रुबीना, पारस छाबड़ा के साथ एक और म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी. यह गाना पंजाब के मोहाली में शूट किया जा रहा है. इस गाने को सिंगर असीस कौर ने अपनी आवाज दी है. आपको बता दें बिग बॉस 14 शो में रुबिना ने अपने पति संग एंट्री ली थी. ये दोनों अपने रिश्ते को लेकर खबरों में छाए हुए थे. अभिनव और रुबीना ने शो के दौरान ही अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया था कि दोनों ही तलाक को लकर प्लानिंग कर रहे हैं. लकिन घर में साथ रहने के बाद, दोनों ने अपने रिश्ते को सुधारा और अपने इस रिश्ते को एक नया मोड़ दिया.