देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं. कंटेस्टेंट को मिलने वालीं सुविधाओं से लेकर फीस तक, कई पहलू पर अटकलों का बाजार हमेशा गर्म रहता है. ऐसी एक खबर आई है कि बिग बॉस कंटेस्टेंट को घर में शराब भी ऑफर की जाती है. अब इन दावों में कितनी सच्चाई है, खुद सिंगर राहुल वैद्य ने बता दिया है.
बिग बॉस के घर में शराब?
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में राहुल ने बताया है कि बिग बॉस के घर में कभी भी किसी को शराब नहीं दी गई है. सिंगर ने ये जरूर माना है कि कुछ कंटेस्टेंट की ऐसी मांग थी, लेकिन मेकर्स की तरफ से कभी भी उन्हें पूरा नहीं किया गया. इस बारे में उन्होंने कहा है- कोई शराब नहीं मिलती है. हम तो बिना शराब के ही कई बार बिग बॉस में दिशा से भटक चुके हैं. अगर दे दी जाती तो स्थिति क्या ही होती. कुछ कंटेस्टेंट ने जरूर मांगी थी, लेकिन कभी मिली नहीं.
शो को लेकर कई तरह की अफवाह
अब राहुल का ये खुलासा तमाम अटकलों पर विराम लगाने का काम करेगा. वैसे जब बिग बॉस के शुरुआती सीजन आए थे, तब सिगरेट को लेकर भी काफी बवाल रहता था. उस समय तक ये क्लियर नहीं था कि घर में स्मोकिंग की जा सकती है या नहीं. लेकिन अब मेकर्स की तरफ से ही सबकुछ साफ कर दिया गया है. पिछले कई सीजन से बकायदा एक स्मोकिंग रूम रखा गया है जहां पर कंटेस्टेंट स्मोक कर सकते हैं.
कब शादी करेंगे राहुल?
राहुल वैद्य की निजी जिंदगी की बात करें तो वे दिशा परमार संग बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं. खुद सिंगर ने बताया है कि दो से तीन महीने में वे शादी के बंधंन में बंध सकते हैं. राहुल ने बिग बॉस के घर से ही दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था और एक्ट्रेस की तरफ से भी रियलिटी शो में ही उस प्रपोजल का जवाब दिया गया. इस जोड़ी का वो रोमांटिक अंदाज सभी को इंप्रेस कर गया था.