राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फरहान अख्तर स्टारर फिल्म तूफान का टीजर वीडियो शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है. इस दमदार टीजर वीडियो में फिल्म की मोटी-मोटी कहानी बताई गई है और साथ ही साथ मुख्य कलाकारों का लुक दिखाया गया है. फिल्म में फरहान अख्तर एक गुंडे का किरदार निभा रहे हैं जो कि कई चीजों से प्रेरित होकर एक बॉक्सर बनने की राह पर चल पड़ता है.
इस गुंडे को बॉक्सर बनने की प्रेरणा कहां से मिलती है और उसकी बॉक्सिंग की दुनिया का बादशाह बनने का सफर कैसा रहता है यही फिल्म की कहानी है. परेश रावल ने फरहान के ट्रेनर की भूमिका निभाई है और मृणाल ठाकुर ने फरहान की लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले किया है. फिल्म के लिए फरहान ने जबरदस्त मेहनत की थी जिसका नतीजा साफ तौर पर टीजर में दिख रहा है. वह काफी मस्कुलर अंदाज में इस फिल्म में नजर आएंगे.
21 मई को फिल्म वीडियो स्ट्रीमिंग पोर्टल अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी. टीजर काफी दमदार है और कहना होगा कि ये फिल्म के ट्रेलर और उसकी रिलीज को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट डबल कर देता है. फरहान अपने किरदार के लिए काफी मेहनत करते हैं. इससे पहले भाग मिल्खा भाग और रॉकऑन जैसी फिल्मों में लुक के लिए उनकी मेहनत देखने को मिलती रही है, इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है.
रिलीज से पहले विवादों में तूफान
फरहान की फिल्म तूफान को रिलीज से पहले ही तूफान का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी हो रही है. फरहान ने क्योंकि नागरिकता कानून का विरोध किया था, उनकी तरफ से सुशांत केस में भी चुप्पी साधी गई थी, उन्हीं वजहों से लोग खासा नाराज हैं. एक यूजर ने लिखा है- फरहान ने CAA आंदोलन के दौरान कहा था कि जब इतने लोग प्रोटेस्ट करते हैं तो ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. इसलिए मैं भी अब इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहा हूं.