scorecardresearch
 

'नागिन' के सामने फीकी पड़ी 'साथिया' की 'मोहब्बतें'

टीवी शोज की खींचतान के बीच साल के 52वें हफ्ते की Barc रेटिंग में नागिन सीजन 2 ने तो अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है लेकिन इस लि‍स्ट से सास-बहू के दो बड़े शो बाहर हो गए हैं...

Advertisement
X
नागि‍न के रोल में एक्ट्रेस मौनी रॉय
नागि‍न के रोल में एक्ट्रेस मौनी रॉय

टीवी शोज की खींचतान के बीच साल के 52वें हफ्ते की Barc रेटिंग में नागिन सीजन 2 ने तो अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है लेकिन इस लि‍स्ट से सास-बहू के दो बड़े शो बाहर हो गए हैं.

टीआरपी के दंगल में इस रियलिटी शो ने 'नागिन' को दी टक्कर

जी हां, इस बार की लिस्ट से स्टार प्लस का पसंदीदा टॉप रेटिंग का शो 'साथ निभाना साथिया' और 'ये हैं मोहब्बतें' बाहर हो गए हैं. इसी के साथ कलर्स के शो 'ससुराल सिमर का' ने काफी समय बाद इस लिस्ट में एंट्री मारी है.

आइए जानें, 'ससुराल सिमर का' के अलावा किस शो ने मारी Barc लिस्ट में एंट्री और कौन हुआ इससे बाहर...

चमक रहा है 'कुमकुम भाग्य' लेकिन कपिल शर्मा के लक का क्या...

नंबर 5- सिमर के ससुराल ने मारी एंट्री
इस हफ्ते जिस शो ने इस लिस्ट में जगह बनाई है वो ऐसा टीवी शो है जो अपने कॉन्सेप्ट की वजह से चर्चा में बना रहता है. कलर्स के शो 'ससुराल सिमर का' ने. लीप लेकर इस शो की स्टोरी आगे बढ़ाई गई है. शायद इसीलिए दर्शकों को ये शो पसंद आ रहा है. इस शो ने नंबर पांच पर बनाई अपनी जगह.

Advertisement

कपिल की कॉमेडी को लगी 'कुमकुम भाग्य' की नजर...

नंबर 4- शक्त‍ि-अस्त‍ित्व के एहसास की
लीक से हटकर बना ये शो अपने कॉन्सेप्ट की वजह से दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाने में सफल रहा है. इसी के साथ नंबर चार पर इस शो ने एकबार फिर भी इस लिस्ट में वापसी की है.


नंबर 3- 'नागिन' का पहला सीजन आज भी है हिट
'नागिन' का सीजन 2 शुरू हुए लगभग तीन महीने पूरे होने को हैं लेकिन इसके बावजूद इस शो का पहला सीजन रिश्ते चैनल पर चल रहा है. इस शो की पॉपुलेरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि TRP की रेस में ये तीन नंबर बना हुआ है.

जीत गई 'कुमकुम भाग्य' की 'मोहब्बतें'...

नंबर 2- 'कुमकुम भाग्य' ने की टॉप 2 पर वापसी
TRP की रेस में नागिन की वापसी का सबसे ज्यादा असर प्रज्ञा के कुमकुम भाग्य पर हुआ है. पिछले कई हफ्तों से इस लिस्ट में राज करने वाले इस शो को इस बार नंबर दो पर जगह मिली है.

नंबर 1- 'नागिन' का जादू है बरकरार
साल 2016 के अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में शुरू हुआ ये सीरियल अपने पहले सीजन की तरह एक बार फिर से रेटिंग लिस्ट पर लगातार राज कर रहा है.

Advertisement
Advertisement