scorecardresearch
 

Anupamaa के सेट पर निकला कोबरा, 'वनराज' ने बैखोफ होकर किया रेस्क्यू, वीडियो वायरल

एक्टर ने बेबी कोबरा को रेस्क्यू किया है. इसका वीडियो इंस्टा पर साझा करते हुए सुधांशु पांडे ने लिखा- फिल्मसिटी के एक सेट के मेकअप रूम से मैंने बेबी कोबरा को रेस्क्यू किया. फिर उसे उसके नैचुरल निवास पर छोड़ा. फिल्मसिटी तकनीकी रूप से संजय गांधी नेशनल पार्क का हिस्सा है. आपको यहां पर तेंदुए और दूसरे जानवर देखने को मिल जाएंगे.

Advertisement
X
सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुपमा के वनराज का बैखोफ अवतार
  • सुधांशु ने शेयर किया वीडियो
  • फैंस ने एक्टर को बताया महान

टीवी एक्टर सुधांशु पांडे नबंर शो अनुपमा के हीरो हैं. अपनी दमदार एक्टिंग से वे फैंस का दिल जीत रहे हैं. एक्टर के फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि सुधांशु रील में हीरो नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी हीरो हैं. सुधांशु ने अपनी नेकदिली और बेखौफ अंदाज का नमूना इंस्टा पर शेयर किया है.

अनुपमा के वनराज ने दिखाई जांबाजी, किया ये नेक काम

एक्टर ने बेबी कोबरा को रेस्क्यू किया है. इसका वीडियो इंस्टा पर साझा करते हुए सुधांशु पांडे ने लिखा- फिल्मसिटी के एक सेट के मेकअप रूम से मैंने बेबी कोबरा को रेस्क्यू किया. फिर उसे उसके नैचुरल निवास पर छोड़ा. फिल्मसिटी तकनीकी रूप से संजय गांधी नेशनल पार्क का हिस्सा है. आपको यहां पर तेंदुए और दूसरे जानवर देखने को मिल जाएंगे.

जब Lara Dutta ने पहना मिस यूनिवर्स का ताज, उसी साल जन्मी थीं Harnaaz Sandhu
 

''हम वहां रह सकते हैं लेकिन उनकी जगह इस तरह से नहीं छीने कि उन जानवरों के पास रहने की कोई जगह ही ना बचे. हमें जंगलों को जिंदा रखने की ओर काम करना चाहिए. साथ ही ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि हम प्रकृति के साथ रह सके. चलिए प्रकृति मां की मदद करें ताकि वह हमारे भविष्य को हमारे और हमारे बच्चों के लिए स्वस्थ बनाने में मदद करे.''

Advertisement

Katrina Kaif को Ex से मिले करोड़ों के वेडिंग गिफ्ट्स! सलमान-रणबीर ने क्या दिया?
 

सुधांशु पांडे वीडियो में डंडे की मदद से बेबी कोबरा को बोतल में उठाते दिखे. एक्टर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सुधांशु पांडे की इस पोस्ट पर फैंस ग्रेट, अमेजिंग, आप कमाल हो, शानदार काम जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement