scorecardresearch
 

अनुपमां के हुए इंस्टा पर 2 मिलियन फॉलोवर्स, स्ट्रीट डॉग्स संग मनाया जश्न

अनुपमा टीवी सीरियल फेम रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोयर्स पूरे होने पर स्ट्रीट डॉग्स के साथ केक कट करके जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लम्बा नोट लिखा.

Advertisement
X
2 मिलियन फॉलोयर्स होने पर स्ट्रीट डॉग्स के साथ अनुपमा ने मनाया जश्न, डॉग्स के लिए बनवाया स्पेशल केक
2 मिलियन फॉलोयर्स होने पर स्ट्रीट डॉग्स के साथ अनुपमा ने मनाया जश्न, डॉग्स के लिए बनवाया स्पेशल केक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुपमा के दो मिलियन फॉलोवर्स हुए पूरे
  • स्ट्रीट डॉग्स के साथ मनाया जश्न

अनुपमा शो में लीड निभाने वाली रूपाली गांगुली की जबरदस्त एक्टिंग को देखकर सभी उनके दीवाने हो गए हैं. अनुपमा शो भी टीआरपी के मामले में टॉप पर है. जिसके चलते रूपाली गांगुली के इंस्टाग्राम पर पूरे 2 मिलियन फॉलोयर्स हो चुके हैं. इस खुशी में रूपाली ने स्ट्रीट डॉग्स के साथ पार्टी की .जिसकी वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए स्ट्रीट डॉग्स को इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय दिया है.

वीडियो में रूपाली अनुपमा के आउटफिट में आस पास के डॉग्स के साथ 2 मिलियन फॉलोयर्स का केक कट करती नजर आ रहीं हैं. वहीं स्ट्रीट डॉग्स भी केक का लुफ्त उठा रहे हैं.

रूपाली ने लिखा मेंने आज तक जो भी हासिल किया है वह सब इनके आशीर्वाद से ही है. आप सभी जानते हैं कि बेगुनाह और बेघरों के लिए काम करना ही मेरे जीवन का उद्देशय है. यह मेरी जिन्दगी का हिस्सा हैं. मुझे बिना शर्त के प्यार देने वाले, इन्होंने मुझे वफादार रहना सिखाया है. इसीलिए में इनके साथ केक कट करके जश्न मनाने आई हूं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

साथ ही रूपाली ने अपने फैंस के लिए लिखा  हम सभी अपने दिल में सहजता रखें, अपने अस्तित्व को जानें और दुनिया को बेहतर बनाएं. बता दें कि रूपाली ने डॉग्स के लिए ऐसा स्पेशल केक बनवाया है जिसमें मीठा बिलकुल नहीं हैं साथ ही यह शाकाहारी भी है. रूपाली को सभी बहुत पसंद करते हैं और अब इस वीडियो के बाद फैंस उनकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं.  2 मिलियन फॉलोयर्स पूरे होने पर उनको ढे़रो बधाइयां भी मिल रही हैं.

Advertisement

कौन हैं Shivin Narang, जिनकी बिग बॉस में एंट्री से तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा के रिश्ते पर पड़ेगा असर? 

एक यूजर ने रूपाली की तारीफ करते हुए कमेंट किया वाह मैम आप तो बहुत अच्छे काम कर रहे हो, बेजुबान कुत्तों को आप बहुत प्यार करते हो. मैंने आपके बहुत सारे वीडियो देखे हैं, मुझे भी यह करना अच्छा लगता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा आपकी यही अदा तो आपको और खूबसूरत बनाती है.


 

Advertisement
Advertisement