scorecardresearch
 

BB: सिद्धार्थ-हिना-गौहर के बाद तूफानी सीनियर्स बनकर आएंगे ये 3 एक्स कंटेस्टेंट्स!

कमाल की बात है कि बिग बॉस सीजन 14 नए कंटेस्टेंट्स की बजाय एक्स कंटेस्टंट्स की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. शो को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ-हिना-गौहर के साथ सलमान खान
सिद्धार्थ-हिना-गौहर के साथ सलमान खान

बिग बॉस सीजन 14 में नया ट्विस्ट डाला गया. पहली बार ऐसा हुआ जब एक्स कंटेस्टेंट्स को सीनियर बनाकर शो में लाया गया. उन्हें अहम पावर्स भी दी गई. हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला को शो में तूफानी सीनियर्स का टैग मिला. वे दो हफ्तों तक शो में रहेंगे और कंटेस्टेंट्स को कंफर्म का टैग देकर जाएंगे. 

सिद्धार्थ-हिना-गौहर के बाद होगी इन एक्स कंटेस्टेंट्स की एंट्री!
खबरों के मुताबिक, सिद्धार्थ-हिना और गौहर के शो से निकलने के बाद तीन और तूफानी सीनियर्स की घर में एंट्री होगी. ये तीनों एक्स कंटेस्टेंट्स होंगे आसिम रियाज, गौतम गुलाटी और रश्मि देसाई. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही मालूम पड़ेगा. लेकिन गौतम गुलाटी का शो में आना तय है. अब ये देखना होगा कि वे गेस्ट बनकर शो में आएंगे या तूफानी सीनियर की भूमिका में. गौतम हिना-गौहर और सिद्धार्थ के साथ ही सीनियर बनकर आने वाले थे लेकिन बिजी वर्क शेड्यूल की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाए.

देखें: आजतक LIVE TV

गौतम ने पिछले दिनों खुद ट्वीट कर शो में आने को लेकर जानकारी दी थी. गौतम ने लिखा था- मुझे दुख है कि मैं पिछले हफ्ते बिग बॉस में नहीं जा सका क्योंकि मैं शूटिंग में बिजी था. लेकिन सोच रहा हूं इन सब को जाने दो फिर मारता हूं एंट्री जल्दी. अकेला. क्यों बिग बॉस? फैंस को भी गौतम के शो में आने का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

दूसरी तरफ, खबरें ऐसी भी हैं कि सिद्धार्थ-हिना और गौहर के 2 हफ्ते के सफर को एक्टेंड कर दिया गया है. शो में जल्द वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की भी एंट्री होने वाली है. कई रिपोर्ट्स में शहनाज गिल, पारस-माहिरा के भी बिग बॉस में आने की अटकलें हैं. खैर, कमाल की बात ये है कि सीजन 14 नए कंटेस्टेंट्स की बजाय एक्स कंटेस्टंट्स की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. शो को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement