scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कौन हैं बिग बॉस फेम Mehjabi Siddiqui जिन्होंने सना खान से इंस्पायर होकर लिया हिजाब पहनने का फैसला? चर्चा में रहा था मेकओवर

महजबी सिद्दीकी
  • 1/9

मुस्लिम महिलाओं के पारंपरिक लिबास हिजाब पर देशभर में बवाल मचा हुआ है. कुछ लोग हिजाब पहनने को मुस्लिम महिलाओं का अधिकार बता रहे हैं, तो कोई इसे लड़कियों के लिए कैद का नाम दे रहा है. हर इंसान की हिजाब पर अपनी अलग राय है. एक तरफ हिजाब का मामला गरमाया हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट महजबी सिद्दीकी ने हिजाब पहनने का ऐलान करके लोगों के बीच हलचल मचा दी है. 

महजबी सिद्दीकी
  • 2/9

महजबी सिद्दीकी ने सलमान खान के शो बिग बॉस 11 में एक कॉमनर के रूप में एंट्री की थी. उन्होंने शो में एंट्री करने से पहले खुद को एनाकोंडा बताया था. लेकिन शो का हिस्सा बनने के बाद वो ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थीं. 

महजबी सिद्दीकी
  • 3/9

बिग बॉस के घर में महजबी ने बहुत सिंपल लुक में एंट्री की थी. महजबी को शो में उनके रंग-रूप को लेकर काफी बातें भी सुननी पड़ी थीं. लेकिन शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने मेकओवर से सभी को हैरान कर दिया था. 

Advertisement
महजबी सिद्दीकी
  • 4/9

बिग बॉस के घर में सलवार सूट में दिखने वाली सीधी-सादी महजबी ने शो से निकलते ही वेस्टर्न लुक में फोटोज शेयर करके सभी को इंप्रेस कर दिया था. महजबी के मेकओवर ने खूब चर्चा बटोरी थी. 

महजबी सिद्दीकी
  • 5/9

एक कॉमनर बनकर बिग बॉस में एंट्री करने वाली महजबी को इस शो से ही पहचान मिली. शो के बाद उन्हें कई इवेंट में गेस्ट के तौर पर भी बुलाया गया था. 
 

महजबी सिद्दीकी
  • 6/9

महजबी वूफर वीडियो में अपने पति संग भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस 11 में हिजाब पहनकर एंट्री करने वाली महजबी का लुक वीडियो में काफी ग्लैमरस था, जिसे देखकर उन्हें पहचानना भी मुश्किल होगा.

महजबी सिद्दीकी
  • 7/9

महजबी के पति भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वे एक मॉडल हैं. हालांकि, अब महजबी के ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ने के बाद उनके पति ने क्या फैसला लिया है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. कपल की एक बेटी भी है, जिसका नाम आयत है. 

महजबी सिद्दीकी
  • 8/9

अब महजबी ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी पोस्ट शेयर करके ऐलान कर दिया है कि वो शोबिज से तौबा कर रही हैं और अल्लाह को राजी करने के लिए हमेशा हिजाब पहनने का फैसला कर चुकी हैं. महजबी ने वेस्टर्न ड्रेसेस में अपनी सभी फोटोज भी डिलीट कर दिए हैं. 

महजबी सिद्दीकी
  • 9/9

महजबी ने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि उन्होंने सना खान से इंस्पायर होकर हिजाब पहनने का फैसला किया है. महजबी ने पोस्ट में सना खान का जिक्र करते हुए लिखा है- मैं सना खान बहन को 1 साल से फॉलो कर रही थी. मुझे उनकी बातें बहुत अच्छी लगती थीं. 

सना खान भी शोबिज को अलविदा कहकर इस्लामिक राह पर चल पड़ी हैं और अब महजबी ने अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया है.

(Photo Credit- @siddiquimehjabi Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement