scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्लैक ब्रालेट-लॉन्ग स्कर्ट में Nia Sharma का ग्लैमरस लुक, फोटोज वायरल

निया शर्मा
  • 1/8

निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. टीवी की दुनिया में निया एक बड़ा नाम हैं. हर गुजरते दिन के साथ निया की पॉपुलैरिटी भी बढ़ रही है. फैंस निया के स्टाइल और फैशन सेंस को काफी पसंद करते हैं. अब निया की नई तस्वीरें भी फैंस के दिलों को जीत रही हैं. 

निया शर्मा
  • 2/8

निया शर्मा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुछ सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में निया वेलवेट के ब्लैक कलर के ब्रालेट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के ब्रालेट पर शिमरी सिल्वर लेस से डिजाइनिंग हुई है. 
 

निया शर्मा
  • 3/8

ब्रालेट के साथ निया ने ब्लैक एंड व्हाइट लॉन्ग स्कर्ट टीमअप किया है. निया ने अपने इस आउटफिट के साथ हैवी नेकपीस और झुमके भी पहने हुए हैं. 

Advertisement
निया शर्मा
  • 4/8

अपने लुक को ग्लैमरस टच देने के लिए निया ने स्पार्कलिंग स्मोकी आई मेकअप किया है. निया ने अपनी आंखों को शिमरी सिल्वर आईलाइनर लगाकर हाइलाइट किया है.

निया शर्मा
  • 5/8

ग्लॉसी बेस और पिकं ब्लश के साथ निया ने न्यूड पिंक शेड की लिपस्टिक लगाई है. निया ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स देकर खुला ही रखा है. 
 

निया शर्मा
  • 6/8

हर फोटो में निया अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रही हैं. निया की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. महज 4 घंटों के अंदर निया के सुपर गॉर्जियस फोटोज को 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 
 

निया शर्मा
  • 7/8

बता दें कि निया का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके ग्लैमरस फोटोज और वीडियो से भरा हुआ है. निया अपने हर लुक से फैंस को इंप्रेस करती हैं. हालांकि, कई बार रिवीलिंग कपड़े पहनने की वजह से निया ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती हैं. हालांकि, बेबाक और बिंदास निया किसी की परवाह किए बगैर अपने सुपर सिजलिंग लुक्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. 
 

निया शर्मा
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @niasharma90

Advertisement
Advertisement