scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अनीता हसनंदानी ने दिखाया बेटे का चेहरा, दिया परफेक्ट फैमिली पोज

अनीता हसनंदानी
  • 1/8

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. वो मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. अनीता हाल ही में बेबी बॉय की मां बनी हैं. सोशल मीडिया पर अनीता बेटे संग फोटोज शेयर कर रही हैं. 

अनीता हसनंदानी
  • 2/8

अब अनीता ने बेटे का चेहरा फैंस को दिखा दिया है. एक्ट्रेस ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया. जिसमें शुरुआत में वो पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं, इसके बाद वो बेटे को हाथ में लेते हुए दिख रही हैं. 

अनीता हसनंदानी
  • 3/8

उन्होंने परफेक्ट फैमिली पिक्चर फैंस के साथ शेयर की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनीता ने लिखा- और हमारा बेबी आरव आ गया है. 9.9.2021. फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाईयं दे रहे हैं.

Advertisement
अनीता हसनंदानी
  • 4/8

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने लिखा- बधाई हो. वहीं अंकिता लोखंडे ने लिखा- Ollllllllllllleeeeeeeeee so cute. बेटे संग अनीता का ये वीडियो वायरल है.

अनीता हसनंदानी
  • 5/8

मालूम हो कि अनीता ने 9 फरवरी को बेटे को जन्म दिया था. उनके पति रोहित ने सोशल मीडिया पर अनीता की डिलीवरी की खुशखबरी साझा की थी. उन्होंने लिखा था- “ओह बॉय!”. 

अनीता हसनंदानी
  • 6/8

अनीता ने अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉट करते हुए फोटोज शेयर की थीं. बेबीशावर की तस्वीरें भी चर्चा में रहीं.

अनीता हसनंदानी
  • 7/8

अनीता और रोहित रेड्डी ने फैन्स को प्रेग्नेंसी की खुशखबरी पिछले साल अक्टूबर के महीने में दी थी. कपल ने एक क्यूट वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर ऐलान किया था कि वे मां-बाप बनने वाले हैं.  

अनीता हसनंदानी
  • 8/8

फोटोज- अनीता हसनंदानी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement