एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. वो मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. अनीता हाल ही में बेबी बॉय की मां बनी हैं. सोशल मीडिया पर अनीता बेटे संग फोटोज शेयर कर रही हैं.
अब अनीता ने बेटे का चेहरा फैंस को दिखा दिया है. एक्ट्रेस ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया. जिसमें शुरुआत में वो पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं, इसके बाद वो बेटे को हाथ में लेते हुए दिख रही हैं.
उन्होंने परफेक्ट फैमिली पिक्चर फैंस के साथ शेयर की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनीता ने लिखा- और हमारा बेबी आरव आ गया है. 9.9.2021. फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाईयं दे रहे हैं.
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने लिखा- बधाई हो. वहीं अंकिता लोखंडे ने लिखा- Ollllllllllllleeeeeeeeee so cute. बेटे संग अनीता का ये वीडियो वायरल है.
मालूम हो कि अनीता ने 9 फरवरी को बेटे को जन्म दिया था. उनके पति रोहित ने सोशल मीडिया पर अनीता की डिलीवरी की खुशखबरी साझा की थी. उन्होंने लिखा था- “ओह बॉय!”.
अनीता ने अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉट करते हुए फोटोज शेयर की थीं. बेबीशावर की तस्वीरें भी चर्चा में रहीं.
अनीता और रोहित रेड्डी ने फैन्स को प्रेग्नेंसी की खुशखबरी पिछले साल अक्टूबर के महीने में दी थी. कपल ने एक क्यूट वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर ऐलान किया था कि वे मां-बाप बनने वाले हैं.