scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

तलाक के 4 महीने बाद Vivian Dsena करने जा रहे Egypt की जर्नलिस्ट से शादी, होने वाली बीवी ने रखीं ये शर्तें

विवियन डिसेना
  • 1/9

फेमस शो मधुबाला से टीवी की दुनिया में छाने वाले एक्टर विवियन डिसेना की जिंदगी में तलाक के बाद एक बार फिर से खुशियां लौट आई हैं. विवियन डिसेना इजिप्ट यानी मिस्र की एक फॉर्मर जर्नलिस्ट नौरान अली (Nouran Aly) को डेट कर रहे हैं और जल्द ही अपनी लेडी लव संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

विवियन डिसेना
  • 2/9

विवियन का कहना है कि वो एक प्राइवेट पर्सन हैं. ऐसे में वो अपनी शादी की खबर सोशल मीडिया पर अनाउंस नहीं करेंगे और ना ही वो अपनी पार्टनर संग किसी फिल्म या टेलीविजन इवेंट्स पर स्पॉट होंगे. विवियन ने बताया कि नौरान ने उन्हें एक इंटरव्यू के लिए अप्रोच किया था और इस तरह से दोनों की मुलाकात हुई. 

विवियन डिसेना
  • 3/9

एक इंटरव्यू में विवियन की लेडी लेव नौरान ने कहा- ये इस देश और यहां के एक्टर्स के लिए मेरा प्यार था, जिसने मुझे विवियन का इंटरव्यू लेने पर मजबूर किया. वे (विवियन) एक इवेंट के लिए मिस्र आने वाले थे और तब मैंने उनसे एक इंटरव्यू के लिए बात की. 

Advertisement
विवियन डिसेना
  • 4/9

विवियन के बारे में बात करते हुए नौरान ने कहा- जब मैं पहली बार उनसे मिली थी तो मेरा इंप्रेशन था- ये खुद को समझता क्या है? नौरान ने आगे कहा- जब मैंने उनसे कहा कि मैं उनके जैसे इंसान से डील नहीं कर सकती हूं. तब उन्होंने जवाब  दिया- मुझे लगता है कि जो क्वालिटी आपने बताई हैं, वो मैं नहीं हूं. प्लीज पहले मुझे ठीक से जान लें. नौरान ने कहा कि विवियन को जानना किसी ट्रैप से कम नहीं था और इस दौरान मुझे उनसे प्यार हो गया. 
 

विवियन डिसेना
  • 5/9

विवियन ने बताया कि नौरान ने अपनी जर्नलिस्ट की जॉब छोड़ दी है. होममेकर बनना उनकी खुद की ख्वाहिश है. विवियन ने बताया- उनकी फैमिली के ज्यादातर लोग लॉ में हैं और उनका शोबिज से कोई कनेक्शन नहीं है. नौरान की फैमिली ने मुझसे उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखने को कहा है. वे और नौरान चाहते हैं कि हम एक नॉर्मल कपल की तरह रहें. जॉब छोड़ना भी नौरान का फैसला था.  

विवियन डिसेना
  • 6/9

नौरान ने मुझसे रिक्वेस्ट की है मैं उन्हें किसी भी इवेंट में साथ ना ले जाउं. ऐसे में अगर आप मुझे किसी अवॉर्ड फंक्शन में अकेला देखें तो प्लीज ऐसी कोई खबरें ना बनाएं कि मेरी लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सिर्फ इतना है कि नौरान को ये सब पसंद नहीं है. 
 

विवियन डिसेना
  • 7/9

विवियन की बात करें तो उन्होंने अपना टीवी डेब्यू कसम से सीरियल से किया था. इसके बाद उन्होंने 'प्यार की ये एक कहानी' शो किया. इस शो के दौरान ही विवियन को उनकी को स्टार वाहबिज दोराबजी से प्यार हुआ था और दोनों ने साल 2013 में शादी रचाई थी.

विवियन डिसेना
  • 8/9

लेकिन दोनों की शादी चल नहीं पाई और साल 2016 में दोनों अलग हो गए थे. पिछले साल 2021 में उनका तलाक फाइनल हुआ था. अब एक बार फिर विवियन को अपनी जीवनसाथी मिल गई है. उन्हें इस खास मौके पर हम भी ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं. 
 

विवियन डिसेना
  • 9/9

(Photo Credit- Vivian Dsena Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement