scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

दयाबेन से टप्पु तक, इन फेमस स्टार्स ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा

सुनैना
  • 1/9

तारक मेहता का उल्टा चश्मा किसी न किसी कारण से चर्चा में बना रहता है. 13 सालों में शो में कई स्टार्स आए और कई गए. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि असित मोदी के रूखे व्यवहार की वजह से ऐसा हो रहा है. हालांकि, शो में अंजिल का किरदार निभा रही एक्ट्रेस सुनैना ने इस तरह की खबरों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा- ये अफवाह कौन फैला रहा है, मुझे नहीं पता. लेकिन मैं तो हैरान हूं. मैं खुद असित सर की वजह से तारक मेहता का हिस्सा बन पाई हूं.  उन्होंने हमेशा मुझे एक बच्चे की तरह ट्रीट किया है. वे तो सेट पर भी कम ही आते हैं. लेकिन वे हमेशा मुझसे पूछते हैं अगर मैं ठीक हूं,  मुझे किसी चीज की जरूरत तो नहीं.

खैर, ऐसे में आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जो शो में अहम रोल में थे और बीच में ही शो छोड़ कर चले गए थे.
 

नेहा
  • 2/9

नेहा मेहता
नेहा मेहता शो में अंजलि का रोल निभा रही थीं. वो 12 साल तक शो के साथ जुड़ी रहीं और डायट क्वीन के नाम से फेमस हुईं. लेकिन फिर अचानक ही उन्होंने शो छोड़ दिया. नेहा की जगह सुनैना ली है.
 

झील
  • 3/9


झील मेहता
झील मेहता शो में सोनालिका भिड़े (सोनू) के रोल में थीं. झील तारक मेहता का उल्टा चश्मा से 9 साल की उम्र में जुड़ी थीं. 
 

Advertisement
भव्य
  • 4/9


भव्य गांधी
भव्य गांधी शो में टपु के किरदार में थे. टप्पु के किरदार को भव्य ने जबरदस्त तरीके से एडॉप्ट किया था. मगर गुजराती फिल्मों के लिए भव्य ने शो छोड़ दिया था.    

निधि
  • 5/9

निधि भानुशाली
शो में निधि भानुशाली (सोनू) बहुत पसंद किया गया. लेकिन निधि ने भी शो को अलविदा कह दिया. पलक सिधवानी अब सोनू के रोल में हैं.

मोनिका
  • 6/9

मोनिका भदोरिया
मोनिका भदोरिया शो में बावरी के रोल में थीं. 'गलती से मिस्टेक हो गई' डायलॉग उनका बहुत फेमस था. मोनिका ने अपनी एग्जिट की वजह कम फीस बताई थी. अभी तक उनकी जगह किसी ने नहीं ली है.  

गुरुचरण
  • 7/9

गुरुचरण सिंह-लाड मान सिंह

शो में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल शुरुआत में गुरुचरण सिंह ने निभाया, लेकिन बीच में वो शो छोड़कर चले गए थे. जिसके बाद लाड मान सिंह ने उनकी जगह ली. लेकिन वो इस रोल में फिट नहीं बैठ पाए तो मेकर्स वापस गुरुचरण सिंह को लेकर आए. इसके बाद  कुछ समय तक उन्होंने ये रोल निभाया. अब वो ये शो छोड़कर जा चुके हैं. शो में अब बलविंदर सिंह सुरी रोशन सिंह सोढ़ी के रोल में हैं.

दिलखुश
  • 8/9


जेनिफर मिस्त्री-दिलखुश रिपोर्टर 
जेनिफर शो में मिसेज रोशन सोढ़ी के रोल में थीं. लेकिन वो भी बीच में शो छोड़कर चली गईं. जिसके बाद दिलखुश ने उनकी जगह ली. हालांकि, दिलखुश ज्यादा समय तक शो में नहीं ली. अब वापस से जेनिफर ये रोल निभा रही हैं. 
 

दिशा वकानी
  • 9/9


दिशा वकानी

मालूम हो कि तारक मेहता में लंबे समय से दया बेन की भी एंट्री नहीं हुई है. दिशा वकानी वो रोल निभाया करती थीं. लेकिन  लंबे समय से वो भी शो से दूर हैं. बताया जाता है कि उनके अग्रिमेंट को लेकर कोई इशू है जिसे लेकर मेकर्स और उनके बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा. अब दिशा शो में वापसी करेंगी या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement