scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सुष्मिता सेन की बेटी का बर्थडे, एक्ट्रेस ने दिखाई रेनी के ट्रांसफॉर्मेशन की झलक, हो गईं इतनी बड़ी

सुष्मिता सेन
  • 1/9

सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेनी 4 सिंतबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने बेटी का ये खास दिन स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने इंस्टा पर रेनी के लिए लविंग पोस्ट लिखा है.
 

सुष्मिता सेन
  • 2/9

सुष्मिता ने बेटी संग अनसीन फोटोज शेयर की हैं. इनमें रेनी की बचपन से लेकर बड़े होने तक की जर्नी को दिखाया गया है. रेनी तस्वीरों में बेहद क्यूट लगी हैं. एक्ट्रेस ने बेटी पर प्यार लुटाया है.
 

सुष्मिता सेन
  • 3/9

सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे माई फर्स्ट लव. तुम भगवान का दिया सबसे बेशकीमती तोहफा हो. जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदलकर रख दी.
 

Advertisement
सुष्मिता सेन
  • 4/9

''आशा करती हूं आपको बहुत सारा प्यार और अपनापन मिले, जैसा आप हमेशा सबको देते हैं. आपके सारे सपने पूरे हों. ये तुम्हारा साल है. इसे खूब एंजॉय करो. मुझे हमेशा तुमपर गर्व रहेगा.''
 

सुष्मिता सेन
  • 5/9

''तैयारी करो, परफॉर्म करो और जीत हासिल करो. मेरी प्यारी बच्ची और सबसे बेस्ट दीदी. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं. भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें. मां के इस प्यार भरे पोस्ट पर रेनी ने भी जवाब दिया है.''
 

सुष्मिता सेन
  • 6/9

उन्होंने कमेंट बॉक्स में मां पर प्यार लुटाया है. एक्ट्रेस को कहा कि वो भगवान की दी हुई सबसे अच्छी ब्लेसिंग हैं. रेनी ने कहा- इतना सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया. ये मैसेज पढ़कर मुझे आपके प्यार, दुआओं और सपोर्ट का फिर से एहसास हुआ. मैं सच में चाहती हूं कि आप सबको मुझ पर गर्व हो.
 

सुष्मिता सेन
  • 7/9

रेनी को फैंस और सेलेब्स ने भी जन्मदिन की ढेरों बधाई दी है. सुष्मिता ने बेटी के एक फोटोशूट की फोटोज भी शेयर की हैं. जिनमें रेनी गॉर्जियस लग रही हैं.
 

सुष्मिता सेन
  • 8/9

फोटोशूट की तस्वीरों में रेनी ग्लैमरस दिखी हैं. उनकी खूबसूरती से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. सुष्मिता ने बेटी के एटीट्यूड की तारीफ की है. उन्हें स्टनिंग बताया. 
 

सुष्मिता सेन
  • 9/9

मालूम हो, सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियों रेनी और अलीशा को गोद लिया था. वो सिंगल मदर हैं. वर्कफ्रंट पर, रेनी ने एक्टिंग फील्ड में कदम रख लिया है. वहीं अलीशा फिलहाल स्टडी कर रही हैं.
 

Photo: Instagram @sushmitasen47
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement