टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कई फैन्स के दिल चुराने वाले इस कमाल के अभिनेता ने टीवी की दुनिया में अपनी अलग जगह बना ली है.
बिग बॉस जीतने के बाद से तो सिद्धार्थ की लोकप्रियता ने अलग ही मुकाम छुए हैं. वहीं उसी शो की वजह से उन्हें शहनाज गिल के रूप में अपनी नई और क्यूट दोस्त भी मिल गई.
अब उसी क्यूट दोस्त ने सिद्धार्थ के बर्थडे को काफी मजेदार और एंटरटेनिंग बना दिया है. इस साल सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना बर्थडे शहनाज गिल और अपने कुछ दूसरे करीबी दोस्तों संग सेलिब्रेट किया है.
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के बर्थडे के कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला अपना बर्थडे केक काट रहे हैं. वहीं उनके सभी दोस्त उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं.
मजे की बात ये है कि शहनाज गिल सबसे तेज आवाज में बर्थडे सॉन्ग गा रही हैं. उनका एक्साइटमेंट देखते ही बन रहा है. खुद सिद्धार्थ भी शहनाज के जोश को देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
वहीं शहनाज गिल ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उस वीडियो में शहनाज, सिद्धार्थ संग खड़ी हैं. एक्ट्रेस सिद्धार्थ को जोर-जोर से बर्थडे विश कर रही है. वीडियो में सिडनाज की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.
वैसे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने बर्थडे के मौके पर एक फनी पोस्ट भी शेयर किया है. उन्होंने एक ट्वीट कर पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई को ये बता दिया है कि वे 40 साल के जरूर हो गए हैं, लेकिन अभी भी बूढ़े नहीं हैं.
To @TheRashamiDesai #ParasChabbra @MahiraSharma_ #VishalAdityaSingh ..... and who so ever it may concern ....I am now officially 40 saal ka ... but still not a Buddha ..(joke plz take it like one)
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) December 11, 2020