scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

निकाह के बाद इस खास गहने में दिखीं सना खान, बोलीं- तब ऑर्डर करना भूल गई थी

सना खान
  • 1/8

सना खान की शादी को एक महीना हो चुका है. शादी के बाद से ही उनकी फोटोज और वीड‍ियोज सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हुईं. अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में उस खास गहने का जिक्र किया है जिसे वे अपनी निकाह में नहीं पहन पाईं थी. यह खास ऑरनामेंट सोने-चांदी या हीरे का नहीं बल्क‍ि फूलों का सेहरा है. 
 

सना खान
  • 2/8

सना खान ने अपने बालों में इस गजरेनुमा फूलों के सेहरा को पहनकर फोटोज शेयर किए हैं. इसी के साथ उन्होंने पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने निकाह में इसे ना पहन पाने का अफसोस जाहिर किया है.  
 

सना खान
  • 3/8

वे लिखती हैं- मैं इसे हमेशा अपनी शादी में पहनना चाहती थी पर मैं इसे ऑर्डर करना भूल गई थी. नसरीन दीदी का शुक्रिया जो निकाह वाले दिन ये लेकर आईं. लेक‍िन इसके बावजूद मैं व्यस्त शेड्यूल के कारण इसे दो दिन बाद पहन पाई, पर फ‍िर भी ये कितना फ्रेश था.

Advertisement
सना खान
  • 4/8

सना इन दिनों अपने हसबेंड मुफ्ती अनस और अपने ससुराल वालों के साथ एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी सास और हसबेंड के साथ नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा- मेरे मियां और सासु मां के साथ अभी एक शादी में शरीक हुई. 
 

सना खान
  • 5/8

मालूम हो कि पिछले दिनों सना कश्मीर में हनीमून के लिए गईं थी. कश्मीर की वादियों के बीच से उन्होंने ढेर सारी खूबसूरत तस्वीरें साझा की थी. इनमें उनके चेहरे पर अलग सा निखार नजर आ रहा था. 
 

सना खान हसबेंड के साथ
  • 6/8

सना ने हसबेंड के साथ कश्मीर की बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. दोनों ने स्नो जेट स्की राइड भी ली. इसके वीड‍ियोज सना ने शेयर किए थे. 
 

सना खान हसबेंड के साथ
  • 7/8

सना खान ने मुफ्ती अनस संग नवंबर 20 को निकाह किया था. लंबे समय तक एक्ट्रेस की तरफ से इस खबर को छिपाया गया था. लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही इस बारे में सभी को बता कर चौंका दिया.
 

सना खान
  • 8/8

उनकी शादी की अनाउंसमेंट के बाद से ही वे सोशल मीड‍िया पर छाई रहीं. वे खुद भी इंस्टाग्राम पर समय-समय पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

Photos: Sana Khan Instagram
 

Advertisement
Advertisement