scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

यूजर ने उड़ाया हिजाब पहनने का मजाक, सना खान ने यूं की बोलती बंद

सना खान
  • 1/8

बिग बॉस फेम सना खान ने पिछले साल इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. उन्होंने ऐलान किया था कि अब वे मानवता की सेवा करेंगी. पूर्व एक्ट्रेस ने मुफ्ती अनस सईद से शादी की. वे जिंदगी का नया फेज एंजॉय कर रही हैं. पहले ग्लैमरस ड्रेसेज में नजर आने वाली सना अब शालीन कपड़ों और हिजाब में दिखती हैं.
 

सना खान
  • 2/8


सना खान ने हाल ही में इंस्टा पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो हिजाब में दिख रही हैं. इस तस्वीर को उनके पति ने क्लिक किया है. एक यूजर ने इस फोटो पर कमेंट कर सना को हिजाब पहनने पर ट्रोल किया जिसका एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है. 

सना खान
  • 3/8


फोटो शेयर करते हुए सना ने कैप्शन में लिखा - सुनो, लोगों से डरते क्यों हो? क्या तुमने ये आयत नहीं पढ़ी. 'अल्लाह जिसे चाहे इज्जत देता है और अल्लाह जिसे चाहे जिल्लत देता है. कभी इज्जतों में जिल्लत छुपी होती है और कभी जिल्लतों में इज्जत. सोचना और समझना हमें है कि हम कौन-से रास्ते पर हैं और असल में हम किस चीज के हकदार बन रहे हैं.

Advertisement
सना खान
  • 4/8

सना की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- इतनी पढ़ाई लिखाई करके क्या फायदा. वहीं तो सेम सबके जैसा पर्दे के अंदर रहना. यूजर को सना खान ने मुंहतोड़ जवाब दिया. 

सना खान
  • 5/8

एक्ट्रेस ने लिखा- मेरे भाई जब पर्दे में रहकर मैं अपना काम कर सकती हूं. अच्छे सास ससुर और पति मिले हैं तो और मुझे क्या चाहिए. सबसे ज्यादा जरूरी है कि अल्लाह मेरी रक्षा कर रहा है हर तरीके से और मैंने अपनी पढ़ाई भी पूरी कर ली है. इसलिए क्या ये जीत वाली स्थिति नहीं है??
 

सना खान
  • 6/8


सना खान की फोटो पर फैंस के पॉजिटिव कमेंट्स भी आए. लोगों ने सना के लुक की तारीफ भी की. वैसे ये पहली बार नहीं था इससे पहले भी सना हिजाब पहनने, इंडस्ट्री छोड़ने और एक आम शख्स से शादी करने पर ट्रोल हो चुकी हैं.

सना खान
  • 7/8

वर्कफ्रंट पर सना खान कई रियलिटी शोज में काम कर चुकी हैं. वे बिग बॉस 6, खतरों के खिलाड़ी समेत कई साउथ और हिंदी मूवीज में दिखी हैं. 21 नवंबर 2020 को सना ने गुपचुप तरीक से शादी की. वे अपने पति मुफ्ती अनस सईद के साथ रील्स वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

सना खान
  • 8/8

अनस से शादी करने से पहले सना खान कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस संग रिश्ते में थीं. दोनों का बाद में ब्रेकअप हो गया था. सना ने मेल्विन पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था. 
 

Advertisement
Advertisement