scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

17 मिनट का रोमांटिक सीक्वेंस कर मचाई सनसनी, वायरल था राम कपूर का लिपलॉक सीन

राम
  • 1/10

जाने माने एक्टर राम कपूर 1 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. राम कपूर कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं. राम कपूर को उनकी दमदार अदाकारी के लिए जाना जाता है. चाहे कोई भी और कैसा भी रोल हो, राम बडी ही सहजता के साथ उस रोल को निभाते हैं.

राम
  • 2/10

राम कपूर के यूं तो सारे सीरियल सुर्खियों में रहे. लेकिन उनका एक शो ऐसा है जिसने रातों रात सनसनी मचा दी थी. राम कपूर ने इस शो में इंटीमेट सीक्वेंस किया था. उन्होंने अपनी को-स्टार संग लिपलॉक भी किया था. इस सीन ने कहर बरपाया था. जानते हैं उस सीन के बारे में.

राम-साक्षी
  • 3/10

राम कपूर की छोटे पर्दे पर कई एक्ट्रेसेज संग जोड़ी जमी है. लेकिन साक्षी तंवर संग उनकी केमिस्ट्री अलग ही निखरकर सामने आती है. राम-साक्षी ने शो बड़े अच्छे लगते हैं में काम किया था. 

Advertisement
राम-साक्षी
  • 4/10


राम-साक्षी की शानदार केमिस्ट्री की बदौलत ही इस शो को जबरदस्त टीआरपी मिली थी. दोनों के बीच एक इंटीमेट सीन शूट किया गया था. 17 मिनट लंबे इस इंटीमेट सीक्वेंस ने टेलीकास्ट होते ही सनसनी मचा दी थी.

राम-साक्षी
  • 5/10

स्क्रीन पर राम-साक्षी का रोमांस दिखाया गया था. राम साक्षी ने लिपलॉक किया था. दोनों के बीच पैशनेट किस दिखाई गई थी. टीवी पर इतनी बोल्डनेस इससे पहले शायद ही इन दोनों एक्टर्स ने दिखाई हो. 

राम-साक्षी
  • 6/10

12 मार्च 2012 को दोनों के बीच किसिंग सीन ऑनएयर हुआ था. इसके बाद इंटरनेट पर जो सुर्खियां छाई, उसकी राम-साक्षी ने भी कल्पना नहीं की होगी. अगले दिन मीडिया में हर जगर राम-साक्षी ही खबरों में रहे. 

राम-साक्षी
  • 7/10


हालांकि चर्चा में रहने का मतलब ये नहीं था कि राम-साक्षी की तारीफ ही हो रही थी. इसमें हेटर्स भी शामिल रहे. कईयों ने इन लव मेकिंग सीन्स का मजाक उड़ाया तो कईयों ने एक्टर्स को बॉडीशेम किया था. लेकिन वजह जो भी हो, राम-साक्षी का ये सीन लाइमलाइट लूट ले गया था.

राम-साक्षी
  • 8/10


इस सीक्वेंस की वजह से शो की रेटिंग में भी बंपर उछाल आया था. टीवी शोज में इससे पहले कभी इस तरह के लिपलॉक सीन्स नहीं दिखाए गए थे. ये भी वजह रही कि राम-साक्षी के लिपलॉक को इतना बज मिला. राम-साक्षी को टीवी की आइकॉनिक जोड़ियों में शुमार किया जाता है. 

राम-साक्षी
  • 9/10

17 मिनट के एपिसोड में सिर्फ और सिर्फ लव मेकिंग सीन्स ही दिखाए गए थे. सीन्स में वे दोनों कभी एक दूसरे को रोमांटिकली चिढ़ा रहे थे तो कभी किस कर रहे थे. राम-साक्षी ने 17 मिनट के एपिसोड में दो बार किस किया था.

Advertisement
राम-साक्षी
  • 10/10

राम-साक्षी का ये शो गुजराती प्ले पटरानी पर बेस्ड था. इसे एकता कपूर के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया था. ये टीवी का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सीरियल भी बना. ये 2011 से 2014 तक टेलीकास्ट हुआ था. 


Photos: Instagram fanclub

Advertisement
Advertisement