फिल्म इंडस्ट्री में हर बार हिट फिल्में देना थोड़ा मुश्किल है. ऑडियन्स स्टोरीलाइन पर अब ज्यादा ध्यान देनी लगी है. कॉमेडी और एक्शन से बनी फिल्में ज्यादा पसंद की जा रही हैं. हर बॉलीवुड एक्टर की जिंदगी में एक पल ऐसा आता है जब वह नीचे गिरता है. बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे रहे जिन्होंने फिल्में तो काफी कीं, लेकिन उन्हें स्टार का टैग नहीं मिल पाया. वह फ्लॉप की गिनती में गिने गए. हालांकि, बॉलीवुड में फ्लॉप होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं कि पैसे कमाने का जरिया आपका खत्म हो जाए. कई एक्टर्स ऐसे रहे हैं जो स्टार किड्स थे, लेकिन फिल्मों में नहीं चल सके.
बॉलीवुड में बहुत से स्टार किड्स काफी आगे बढ़ गए और अपनी अलग पहचान बनाई. कुछ स्टार किड्स ऐसे भी रहे जो फिल्में करने के बाद भी फ्लॉप रहे, लेकिन आज भी वह काफी अमीर हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फ्लॉप तो रहे, लेकिन करोड़ों में कमाई कर आज आलीशान जिंदगी जी रहे हैं. इसमें तुषार कपूर से लेकर ट्विंकल खन्ना, उदय चोपड़ा और जायद खान का नाम शामिल है.
सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल ने भी फिल्मों में काम किया है. ट्विंकल ने फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इन्हें शाहरुख खान के साथ भी स्क्रीन शेयर करते देखा गया, लेकिन फिल्मों में यह फ्लॉप रहीं.
ट्विंकल को यह भी भरोसा था कि उनकी फिल्म 'मेला' चलेगी, लेकिन यह फिल्म जबरदस्त फ्लॉप हुई और फिर उन्होंने अक्षय कुमार से शादी कर ली. ट्विंकल एक्टिंग छोड़ लेखिका बन चुकी हैं. साल 2010 में प्रोड्यूसर भी बन गईं.
जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर भी कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे. हालांकि, वह कभी अपने दम पर हिट फिल्म नहीं दे पाए. किसी फिल्म में वह बतौर लीड हीरो भी नजर नहीं आए, जिसके बाद वह फिल्मों में थोड़ा फ्लॉप होना शुरू हो गए. तुषार ने 'गोलमाल सीरीज', 'खाकी' और 'शूटऑउट एट लोखंडवाला' जैसी हिट फिल्में कीं, लेकिन वह इंडस्ट्री के फ्लॉप हीरो कहलाते हैं. तुषार भी करोड़ों के संपत्ति के मालिक हैं और बेहद लग्जीरियस तरीके से वह अपना जीवन बिताते हैं.
यश राज के बेटे और आदित्य चोपड़ा के भाई उदय चोपड़ा भी कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. 'मोहब्बतें' और 'धूम सीरीज' जैसी हिट फिल्में भी कीं, लेकिन दर्शकों के बीच यह कुछ कमाल न दिखा सके. वह धीरे-धीरे एक्टिंग से दूर हुए और प्रोड्यूसर बन गए. आज वह यश राज फिल्म्स के सीईओ हैं और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
फिल्म 'मैं हूं ना' में लकी का किरदार निभाने वाले जायद ने अपनी फैन फॉलोइंग बनाई, लेकिन फिल्मों में अपनी कुछ खास पहचान न बना सके. संजय खान के बेटे जायद भी अब फिल्मों में नजर नहीं आते हैं. जायद अब प्रोड्यूसर बन चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.