scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB14: राखी ने पूरी बॉडी पर लिखा अभिनव का नाम, देखकर भड़कीं रुबीना दिलैक

राखी सावंत
  • 1/9

राखी सावंत अपने एंटरटेनमेंट की वजह से दर्शकों का प्यार बटोर रही हैं. बिग बॉस 14 के घर में राखी के इस एंटरटेनमेंट को बढ़ाने के पीछे सबसे बड़ी वजह राखी का अभ‍िनव शुक्ला के लिए प्यार है. लेक‍िन लगता है राखी अब अभ‍िनव के लिए कुछ ज्यादा ही क्रेजी हो गई हैं. आने वाले एप‍िसोड में उनकी यह पागलपंती देखी जा सकती है. 

राखी सावंत
  • 2/9

शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें राखी अपनी पूरी बॉडी पर अभ‍िनव का नाम लिखे नजर आ रही हैं. अभ‍िनव का नाम फ्लॉन्ट करती राखी सावंत उनके पीछे-पीछे घूमती भी नजर आईं. 

अभ‍िनव शुक्ला
  • 3/9

राखी की यह हरकत देख अभ‍िनव-रुबीना ही नहीं बल्क‍ि सभी घरवाले हैरान हैं. सभी उन्हें समझाने की कोश‍िश कर रहे हैं कि ऐसा करने से वे अपनी ही छव‍ि खराब कर रही हैं. अर्शी उन्हें समझाती हैं कि तुम खुद ही रुबीना-अभ‍िनव को उनसे दूर कर रही हो. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Advertisement
रुबीना द‍िलैक
  • 4/9

वहीं प्रोमो में रुबीना भी अभ‍िनव से ये कहती नजर आ रही हैं कि वो (राखी) अपनी सीमा पार कर रही हैं तो अब आप उसे बढ़ावा नहीं देंगे. रुबीना निक्की से भी कहती हैं कि राखी कब अपनी सीमा लांघ जाती हैं उन्हें खुद को नहीं पता चलता है. 

राखी सावंत
  • 5/9

विकास गुप्ता, अली गोनी भी राखी सावंत को ऐसा करने से मना करते हैं. अली राखी को समझाते हैं क‍ि प्यार ऐसे नहीं जताया जाता. विकास भी राखी से कहते हैं कि ये सब खराब दिख सकता है. 

राखी सावंत
  • 6/9

पर घरवालों की बातों पर ध्यान दिए बिना राखी सावंत अपना काम जारी रखती हैं. उन्होंने वीकेंड का वार में भी ये बात कही थी कि वे अभ‍िनव के नाम का टैटू बनवाएंगी. 
 

राखी सावंत
  • 7/9

हालांकि राखी के इस ड्रामा पर कई बार सवाल भी उठ चुके हैं. कभी फेक तो कभी लोगों का अटेंशन ग्रैब करने का पैंतरा कहा गया है. पर इस सब बातों से बिना प्रभाव‍ित हुए राखी हमेशा अभ‍िनव के लिए अपना प्यार जाहिर करती रही हैं. 

रुबीना द‍िलैक
  • 8/9

जहां एक ओर अभ‍िनव के लिए राखी हद पार करती जा रही हैं, वहीं रुबीना के साथ उनकी दोस्ती, दुश्मनी में बदलती जा रही है. दोनों के बीच खटास आने लगी है. वीकेंड का वार में जब ये खुलासा हुआ कि राखी पीठ पीछे अभ‍िनव की बुराई करती हैं तो रुबीना इससे आहत नजर आईं. 

रुबीना द‍िलैक
  • 9/9

रुबीना ने साफ कह दिया क‍ि जो व्यक्त‍ि सामने से तारीफ करे और फिर पीठ पीछे बुराई करे वह भरोसे लायक नहीं होता. राखी के इस नए ड्रामे को भी रुबीना ने घट‍िया एंटरटेनमेंट बताया है. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement