scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: राहुल के पर्सनल कमेंट पर गुस्साई पवित्रा ने दी धमकी, कहा- मां कसम चीर दूंगी

राहुल वैद्य-पवित्रा पुनिया
  • 1/8

बिग बॉस 14 का शुक्रवार का एपिसोड काफी हंगामेदार होने वाला है. शो में राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया के बीच घमासान छिड़ेगा. राहुल द्वारा किए गए पर्सनल कमेंट पर पवित्रा पुनिया भड़क उठी हैं. उन्होंने राहुल की क्लास लगाई है.
 

पवित्रा पुनिया
  • 2/8

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में राहुल और पवित्रा के बीच घमासान देखने को मिल रही है. पवित्रा इस बात से नाराज हैं कि राहुल वैद्य ने अभिनव शुक्ला को उनका क्रश बताया. पवित्रा राहुल को नीच इंसान बताती हैं.

पवित्रा पुनिया
  • 3/8

पवित्रा पूछती हैं- राहुल आपने किस आधार पर ये बात कही कि मेरा अभिनव शुक्ला पर क्रश है. जवाब में राहुल कहते हैं- मेरा मुंह मैं जो भी बोलना चाहूं.

Advertisement
पवित्रा पुनिया
  • 4/8

इसके बाद पवित्रा राहुल पर भड़कते हुए कहती हैं तुम एक नीच इंसान हो. तुम जैसे मर्द होते हैं जो औरत पर लांझन लगाते हो. पवित्रा-राहुल के बीच खूब तू तू-मैं मैं होती है.

राहुल वैद्य
  • 5/8

गुस्से में पवित्रा पुनिया राहुल वैद्य को चीर कर रखने की धमकी देती हैं. पवित्रा ने कहा- मां कसम चीर दूंगी मैं तुझे. वहीं राहुल कहते हैं कि ये धमकी किसी और को देना मुझे नहीं.

राहुल वैद्य
  • 6/8

प्रोमो वीडियो में पवित्रा पुनिया रोती हुई भी नजर आती हैं. वहीं बिग बॉस के कैमरे पर राहुल कहते हैं सब उनके खिलाफ गैंगअप करने की कोशिश कर रहे हैं.

पवित्रा पुनिया
  • 7/8

देखना होगा कि क्या पवित्रा राहुल के उनपर किए गए निजी कमेंट के लिए उन्हें माफ करती हैं या नहीं. दोनों की ये लड़ाई किस हद तक आग बढ़ती है ये भी देखना मजेदार रहेगा.

पवित्रा पुनिया
  • 8/8

पवित्रा और राहुल की इससे पहले भी शो में लड़ाई हो चुकी है. राहुल ने पवित्रा पर कई बार दादागीरी करने का आरोप लगाया है. लड़ाई झगड़े के बाद उनकी सुलह हो गई थी. लेकिन अब फिर से उनके बीच बड़ा तनाव पैदा हो गया है.
 

Advertisement
Advertisement