scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्लैक बिकिनी में दिखा निक्की तंबोली का ग्लैमरस अंदाज, वरुण-विशाल के साथ दिया पोज

न‍िक्की तंबोली
  • 1/8

बिग बॉस 14 की एक कंटेस्टेंट न‍िक्की तंबोली अब अगले रियलिटी शो खतरों के ख‍िलाड़ी 11 में नजर आने वाली हैं, वे फिलहाल शो के शूट के लिए केपटाउन गई हुई हैं. वे वहां से कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. तस्वीरों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे वहां बेहद एन्जॉय कर रही हैं. 
 

न‍िक्की तंबोली
  • 2/8

अब निक्की ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पर पिक्चर शेयर की है, जिसमें वह ब्लैक बिकिनी में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. निक्की ने ये पिक्चर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनके साथ वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में तीनों बीच किनारे पोज देते दिखाई दे रहे हैं. 

न‍िक्की तंबोली
  • 3/8

जहां निक्की ब्लैक बिकिनी में काफी गॉर्जियस लग रही हैं, वहीं वरुण और विशाल शर्टलेस काफी हैंडसम लग रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए निक्की ने कैप्शन में लिखा, "केपटाउन में मेरे देसी बॉयज" इसी के साथ निक्की ने वरुण और विशाल को टैग भी किया है. उनके फैंस तस्वीर पर काफी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें खूबसूरत बताया तो दूसरे ने लिखा, "अट्रैक्टिव." 

Advertisement
न‍िक्की तंबोली
  • 4/8

इससे पहले निक्की ने रेड कलर का आउटफ‍िट पहने अपनी फोटोज शेयर की थी. जिसमें निक्की गॉर्ज‍ियस नजर आ रही थीं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए निक्की ने इसे अपना कमबैक बताया था. 

न‍िक्की तंबोली
  • 5/8

तस्वीरों को निक्की ने शेयर करते हुए लिखा था, "चमत्कार गर्व करने वाली प्राणी होते हैं, वे उनके सामने खुद का खुलासा कभी नहीं करते जो भरोसे पर यकीन नहीं करते". #believe#comeback#daretobedifferent#daretoovercome 

न‍िक्की तंबोली
  • 6/8

केपटाउन में निक्की तरह-तरह की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. उनके आउटफिट भी फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं. पिछले दिनों निक्की ने मोनोकनी पहने केप टाउन से फोटोज शेयर किए थे. ब्लू प्र‍िंटेड मोनोकनी में वाकई निक्की कमाल की लग रही थीं.

न‍िक्की तंबोली
  • 7/8

बता दें कि निक्की ने कुछ समय पहले अपने भाई को खो दिया था. भाई के जाने से निक्की बेहद टूट गई थीं, लेक‍िन उन्होंने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा कर दिखाया. मालूम हो, यह घटना निक्की के केप टाउन आने के चार दिन पहले हुआ था. 

न‍िक्की तंबोली
  • 8/8

picture credit: @nikki_tamboli \ इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement