scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

नेहा के हनीमून पर कपिल शर्मा ने ली चुटकी, देखिए Video

नेहा-रोहनप्रीत
  • 1/8

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी को एक महीने से ज्यादा हो गया है. शादी के बाद दोनों ने अपना हनीमून भी खूब एन्जॉय किया और बाद में रोहनप्रीत का बर्थडे भी धूमधाम से सेलिब्रेट हुआ.

नेहा-रोहनप्रीत
  • 2/8

अब नेहा और रोहनप्रीत, कपिल शर्मा शो पर पहुंच गए हैं. नेहा पहली बार रोहन संग कपिल के शो पर पहुंची है. मेकर्स की तरफ से एक प्रोमो शेयर किया गया है जो इस समय वायरल हो चुका है.
 

नेहा-रोहनप्रीत
  • 3/8

प्रोमो में दोनों नेहा और रोहनप्रीत की तो क्यूट केमिस्ट्री दिखी ही रही है, वहीं इस केमिस्ट्री पर कपिल भी चुटली लेते दिख रहे हैं. वे दोनों की टांग खींचते हुए उनके साथ मजेदार बाते कर रहे हैं.

Advertisement
नेहा-रोहनप्रीत
  • 4/8

वायरल वीडियो में नेहा बता रही हैं कि उनकी मां तक अब रोहनप्रीत को उन से ज्यादा क्यूट मानने लगी हैं. वे रोहनप्रीत की स्माइल पर फिदा हो जाती हैं. नेहा का ये कहने पर रोहनप्रीत भी खुश हो जाते हैं.

नेहा-रोहनप्रीत
  • 5/8

रोहन, नेहा की तारीफ करते हुए कहते हैं कि वे उनसे ज्यादा सुंदर और क्यूट हैं. ये सुन कपिल भी कह देते हैं कि ये सारी बातचीत क्या आपने पहले नहीं की थी जो अभी हो रही है.

नेहा-रोहनप्रीत
  • 6/8

वैसे मजाक-मस्ती के अलावा कपिल के शो पर रोहनप्रीत, नेहा के लिए रोमांटिक गाना भी गाने वाले हैं. वे अपने घुटनों पर बैठकर नेहा को फिर प्रपोज करेंगे और उन्हें स्पेशल फील करवाने की कोशिश करेंगे.
 

नेहा-रोहनप्रीत
  • 7/8

मालूम हो कि नेहा- रोहनप्रीत लंबे समय से दुबई में अपना हनीमून मना रहे थे. सोशल मीडिया पर उनकी वेकेशन की हर फोटो-वीडियो ट्रेंड कर गई थी. वे जिस होटल में रुके थे वो भी सभी को पसंद आ गया था.

नेहा-रोहनप्रीत
  • 8/8

बताया जा रहा है कि नेहा और रोहनप्रीत दुबई के होटल एटलांटिस द पाम में रुके हुए थे. उस होटल की एक दिन की कीमत ही लाखों में आती है. उस होटल से दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें सामने आई थीं.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement