scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB OTT: टास्क में प्रतीक संग 'रोमांटिक' हुईं नेहा, ली मसाज-कराया मेकअप, फिर बोलीं- घर जाकर पड़ेगी डांट

नेहा भसीन, प्रतीक सहजपाल
  • 1/10

बिग बॉस ओटीटी में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामे से लेकर रोमांस तक देखने को मिल रहा है. शो में नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल का लव एंगल चर्चा में है. नेहा की प्रतीक संग बढ़ती नजदीकियां खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कई घरवालों को लगता है कि नेहा को प्रतीक से प्यार हो गया है. 

नेहा भसीन
  • 2/10

वहीं हाल ही में बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया. इस टास्क में सभी लड़कों को अपनी कनेक्शन लड़कियों को स्पेशल फील कराना था. 
 

नेहा भसीन
  • 3/10

इस टास्क में सभी लड़कों ने अपनी कनेक्शन को खूब पैंपर किया. लेकिन टास्क की पूरी लाइमलाइट नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल के कनेक्शन ने लूट ली. टास्क में नेहा और प्रतीक एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते साफ दिखाई दिए. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

Advertisement
नेहा भसीन, प्रतीक सहजपाल
  • 4/10

इस मजेदार टास्क में प्रतीक ने पहले तो नेहा का पूरा मेकअप किया. मेकअप के दौरान दोनों एक दूसरे से कोजी होते हुए भी दिखाई दिए. वहीं इसके बाद प्रतीक ने नेहा को शोल्डर मसाज और हेड मसाज भी दी. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

नेहा भसीन
  • 5/10

मेकअप और मसाज के दौरान नेहा प्रतीक से फ्लर्ट करती हुई भी दिखाई दीं. नेहा और प्रतीक की सिजलिंग केमिस्ट्री को देखकर दिव्या अग्रवाल मजाकिया अंदाज में बोलीं- आप लोग इस बात का ध्यान रखें कि दुनिया वाले देख रहे हैं. आप लोग बिग बॉस के घर में हैं.

प्रतीक सहजपाल
  • 6/10

वहीं, प्रतीक से मसाज कराने के बाद नेहा ने उनकी भी शोल्डर मजाक की. नेहा ने इस दौरान ये भी कहा कि बिग बॉस के घर में ये उनका बेस्ट डे है. 
 

प्रतीक सहजपाल
  • 7/10

वहीं प्रतीक संग फ्लर्ट करते हुए नेहा ने हंसते हुए यह भी कहा कि घर जाकर बहुत डांट पड़ने वाली है. इसपर प्रतीक बोले की उनकी भी डांट पड़ेगी. उनकी मम्मी बोलेंगी मां दा लाडला बिगड़ गया. 

नेहा भसीन
  • 8/10

बता दें कि बीते कुछ दिनों से नेहा भसीन हमेशा ही प्रतीक के आसपास नजर आती हैं. वहीं अब प्रतीक पर भी नेहा का फीवर चढ़ने लगा है. प्रतीक शो में ज्यादातर समय नेहा से सिंगिंग सीखते हुए नजर आते हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

नेहा भसीन
  • 9/10

शो में इस टाइम नेहा और प्रतीक का कनेक्शन और उनके बीच बढ़ रहीं नजदीकियां टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और निशांत अक्सर ही नेहा-प्रतीक के बॉन्ड को लेकर बात करते हुए नजर आते हैं. 
 

Advertisement
नेहा भसीन
  • 10/10

फोटो क्रेडिट- नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement