नागिन फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपनी ग्लैमरस फोटोज को शेयर किया है. मौनी ने इंस्टा पर बिकिनी फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरें में मौनी रॉय का ग्लैमरस अंदाज नजर आता है.
मौनी की ये स्टनिंग तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मौनी ने फोटोज में रेड कलर की बिकिनी पहनी है जिसपर मल्टीकलर प्रिंट है. मौनी रॉय की ये कैंडिंड तस्वीरें उनके फैंस के बीच छाई हुई हैं.
मौनी इन बिकिनी फोटोज में परफेक्ट शेप में नजर आ रही हैं. मौनी ने इन तस्वीरों के शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- Remnants of a warm summer day 🏝. मौनी की इन तस्वीरों पर फैंस कमेंट करते हुए फायर और हार्ट इमोजी बना रहे हैं.
मौनी को उनके कुछ फैंस ग्लोइंग गर्ल का टैग भी दे रहे हैं. 1 घंटे में मौनी रॉय की इन तस्वीरों को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. मौनी रॉय अपनी स्टनिंग और गॉर्जियस तस्वीरों को लेकर इंस्टा पर छाई रहती हैं.
मौनी रॉय का इंस्टा प्रोफाइल उनके फैशनिस्टा होने का सबूत देता है. मौनी रॉय की इंस्टा पर उनकी एक से एक बेहतरीन तस्वीरें देखने को मिलती हैं. मौनी रॉय के फैशन सेंस का अंदाजा प्रोफाइल देख कर लगता है.
मौनी रॉय इंडियन हो या वेस्टर्न आउटफिट, हर किसी में जंचती हैं. मौनी रॉय ने पिछले दिनों साड़ी में बिना ब्लाउज के टॉपलेस फोटो शेयर की थी. मौनी रॉय की ये टॉपलेस फोटोज खूब वायरल हुई थी.
मौनी रॉय अपने लुक्स और आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकती हैं. मौनी रॉय की हर फोटो पर ढेरों लाइक्स आते हैं. मौनी रॉय बिकिनी और मोनोकनी में तस्वीरें शेयर कर अपनी टोन्ड बॉडी भी फ्लॉन्ट करती हैं.
मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र है. इस फिल्म में मौनी निगेटिव रोल निभा रही हैं. मौनी रॉय की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं.
मौनी रॉय ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे कई हिट शोज कर चुकी हैं. मौनी को सीरियल नागिन से लाइमलाइट मिली है. इससे पहले वे देवों के देव महादेव, क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे शो में दिखीं.