scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस में धूम मचा रहीं FIR फेम कविता कौशिक, जानिए कहां हैं बाकी के चर्चित सितारे

चंद्रमुखी चौटाला
  • 1/7

सब टीवी के धारावाहिक FIR में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक इन दिनों बिग बॉस हाउस में खूब धमाल मचा रही हैं. उनका एग्रेसिव अंदाज फैन्स को खूब एंटरटेन कर रहा है. लंबे वक्त बाद कविता इतनी ज्यादा सुर्खियों में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि FIR में कब कविता के को-स्टार रहे कलाकार आज क्या कर रहे हैं? आइए जानते हैं.

गोपी
  • 2/7

हैड कॉन्सटेबल गोपी भल्ला
FIR में हैड कॉन्सटेबल गोपी भल्ला का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर गोपीनाथ गंडोत्रा का अंग्रेजी बोलने का मजेदार अंदाज फैन्स को काफी पंसद आता था. FIR के बाद गोपी हम आपके हैं इन लॉज, गोपी गधा और गपशप, मिस्टर मधुमति ऑन ड्यूटी और दीवाने अनजाने जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. गोपीनाथ पंजाबी फिल्मों में भी काफी सक्रिय हैं.

किक्कू
  • 3/7

हैड कॉन्सटेबल मुलायम सिंह गुलगुले
शो में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला को पागलपन भरे आइडिया देने वाला कॉन्सटेबल गुलगुले इन दिनों द कपिल शर्मा शो में लोगों को खूब गुदगुदा रहा है. चाहे फनी जोक्स हों या कॉमिक अंदाज, कीकू शारदा ने तमाम टीवी शोज और फिल्मों के जरिए हमेशा फैन्स का दिल जीता है.

Advertisement
संदीप आनंद
  • 4/7

कॉन्सटेबल बिल्लू
संदीप आनंद इस शो में कॉन्सटेबल बिल्लू का किरदार निभाया करते थे. संदीप ने FIR के बाद सुन यार चिल मार, भाबीजी घर पर हैं और मे आई कम इन मैडम जैसे शोज किए हैं.

अली असगर
  • 5/7

सीनियर इंस्पेक्टर राज आर्यन
शो से हनुमान प्रसाद पांडे के जाने के बाद इंस्पेक्टर राज आर्यन की एंट्री हुई, जो रोल किया चर्चित कॉमेडियन अली असगर ने. शो छोड़ने के बाद अली कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, कहानी घर घर की, कॉमेडी सर्कस, वो तेरी भाभी है पगले और कानपुर वाले खुरानाज में नजर आ चुके हैं.

शिव पंडित
  • 6/7

चीफ इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद पांडे
ये किरदार शो में एक्टर शिव पंडित निभाया करते थे. चंद्रमुखी के बाद शिव का किरदार काफी पसंद किया जाता था. FIR के बाद शिव ने शैतान, बॉस, खुदा हाफिज जैसी फिल्में कीं और सलेक्शन डे नाम की सीरीज में भी नजर आ चुके हैं.

आमिर अली
  • 7/7

चीफ इंस्पेक्टर बजरंग पांडे
शो में एक्टर आमिर अली बजरंग पांडे का किरदार निभाते थे. उनके शो छोड़ने के बाद वह होंगे जुदा ना हम, एक हसीना थी, दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स, नच बलिए 3 जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement