नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह इन दिनों दुबई में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन दोनों का फैंस के साथ कनेक्शन बना हुआ है. नेहा ने बीते दिनों अपने पहले करवाचौथ से लेकर दिवाली तक कई तस्वीरों को फैंस के साथ साझा किया था. एक बार फिर नेहा ने अपने हनीमून की तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में नेहा और रोहनप्रीत सिंह दुबई के समंदर किनारे रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. नेहा को हनीमून पर स्पेशल फील कराने के लिए रोहनप्रीत सिंह ने पूरे इंतजाम भी किए हैं.
रोहनप्रीत सिंह ने नेहा के लिए रेत पर आई लव यू लिखा है. कैंडिल से डेकोरेट ये तस्वीरे दोनों के प्यार को साफ जाहिर कर रही है.
नेहा और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी वैसे फैंस के बीच भी काफी चर्चा में रहती है. इन फोटो पर दोनों के फैमिली मेंबर्स ने भी कमेंट किए हैं. नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ ने क्यूटीज लिखा, भाई टोनी कक्कड़ ने अपने कमेंट लिखा है, 'ओए होए कितने सुंदर हैं...'
दोनों के हनीमून के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. शादी से पहले भी नेहा ने रोहनप्रीत के साथ गाना रिलीज किया था जिसका नाम था नेहू द व्याह. इस गाने के चंद दिनों बाद रियल लाइफ में दोनों ने सात फेरे लिए थे.
शादी के बाद नेहा की तस्वीरें काफी चर्चा में रहीं. इसकी वजह उनका लहंगा था, जिसे अनुष्का, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण के ब्राइडल लहंगे की कॉपी बताया गया. नेहा ने भी इस पर सफाई दी जो फैंस को खास हजम नहीं हुई.
फिलहाल नेहा पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. उनके पति रोहनप्रीत का नया गाना भी लॉन्च हुआ है.
नेहा कक्कड़ को जल्द ही फैंस इंडियन आइडल में बतौर जज देखने वाले हैं. इसकी शुरुआत नवंबर के आखिरी हफ्ते में हो रही है.