एक्ट्रेस हिना खान बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल संग रिलेशनशिप में हैं. वो बॉयफ्रेंड संग अक्सर फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में हिना रॉकी संग मालदीव्स में एंजॉय करने के लिए पहुंची थी. हिना ने मालदीव्स से कई तस्वीरें शेयर की. फोटोज में हिना फैशन गोल्स देती दिखी.
हाल ही में हिना ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें वो बीच पर सोती हुई नजर आई रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए हिना ने बताया कि ये मोमेंट रॉकी ने कैप्चर किया है.
पहले फोटो में हिना ने लिखा- सनसेट एंजॉय करते हुए मैं बीच पर सो रही थी. रॉकी ने इन्हें क्लिक किया. ये शांति बहुत ही रिलैक्सिंग और आरामदायक है.
दूसरे फोटो में हिना ने लिखा-रॉकी ने बताया कि एक छेद से एक छोटा सा क्रैब आ रहा था और मुझे देख रहा था. और जब क्रैब मेरी तरफ बढ़ने लगा तो रॉकी ने मुझे बिना डराए उठाया.
फोटोज में हिना सुकून से सोती हुई दिखाई दे रही हैं. मालूम हो कि हिना और रॉकी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों की लवी-डवी पिक्चर्स चर्चा में रहती हैं.
वर्क फ्रंट पर हिना खान ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. शो में वो अक्षरा के किरादर में थीं. शो से हिना जबरदस्त हिट हो गई थीं.
उनके करियर को टर्निंग प्वॉइन्ट दिया बिग बॉस ने. बिग बॉस से उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगीं. हिना बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं.