scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

लग्जरी कारों के शौकीन हैं TV स्टार्स, रश्मि के पास रेंज रोवर, आसिम BMW के मालिक

अनुष्का सेन 
  • 1/6

यह हर किसी का सपना होता है कि एक दिन वे अपनी खुद की लग्जरी कार खरीदे, लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए लोग काफी मेहनत करते हैं. टेलीविजन के कई सितारें हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर लग्जरी कार खरीदी है, जिसमें रश्मि देसाई, आस‍िम र‍ियाज, अनुष्का सेन जैसे सेलेब्स शामिल हैं. आइए जानते हैं इन एक्टर पर कौन सी लग्जरी कार है. 

अनुष्का सेन 
टीवी सीरियल ‘झांसी की रानी’ फेम अनुष्का सेन आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस बाल वीर में भी नजर आ चुकी हैं. उनके किरदार को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस के पास BMW स्पोर्ट्स कार है जोकि उन्होंने 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद खरीदी.  
photo: @anushkasen0408

रश्मि देसाई
  • 2/6

रश्मि देसाई
बिग बॉस फेम रश्मि देसाई के पास भी लग्जरी कार है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया द्वारा दी थी. रश्मि के पास ब्लू कलर की रेंज रोवर है जिसमें वे अक्सर देखी जाती हैं. ये कार बेहद ही शानदार है आपको बता दें उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वे बिग बॉस से बाहर आकर मर्सिडीज खरीदना चाहती थी लेकिन उन्होंने अपना प्लान बदल लिया था. 
photo: @imrashamidesai

आस‍िम र‍ियाज 
  • 3/6

आस‍िम र‍ियाज 
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज को लोग बेहद पसंद करते हैं. आसिम रियाज का शो के बाहर आते ही सपना पूरा हुआ. उनका सपना था खुद की कार लेने का, जो उन्होंने पूरा किया. आसिम रियाज के पास BMW 5 M series लग्जरी स्पॉर्ट्स कार है. 
photo: @asimriaz77.official

Advertisement
तनाज ईरानी और बख्तियार
  • 4/6

तनाज ईरानी और बख्तियार
तनाज ईरानी और बख्तियार के पास रेड कलर की लग्जरी कार है. जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम द्वारा दी थी. एक्ट्रेस ने अपने पुरे परिवार संग ये फोटोज शेयर की थी, जिसमें सभी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. ये कार एक्ट्रेस ने पिछले साल जुलाई के महीने में खरीदी थी. 
photo:@tannazirani_

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tannaz Irani (@tannazirani_)

अविनाश मुखर्जी
  • 5/6

अविनाश मुखर्जी
टीवी एक्टर और बालिका वधू में जगिया की भूमिका निभाने वाले अविनाश मुखर्जी एक लक्जरी कार के मालिक हैं. एक्टर के पास मर्सिडीज है पिक्चर में देखा जा सकता है एक्टर व्हाइट कुर्ता-पजामा में पोज देते दिखाई दे रहे हैं.   
photo:@avinashmukherjee_

धीरज धूपर 
  • 6/6

धीरज धूपर 
हैंडसम धीरज धूपर ने अपने किरदार से सभी के दिलों में जगह बनाई है. कुंडली भाग्य में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया. अभिनेता धीरज के पास मर्सिडीज कार है जिसकी तस्वीरें वे अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. 
photo: @dheerajdhoopar

Advertisement
Advertisement