scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'न्यूड फोटोज मांगे', एक्स रोडीज कंटेस्टेंट ने विकास गुप्ता पर लगाए गंभीर आरोप

व‍िकास गुप्ता
  • 1/8

बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता अपने पार‍िवार‍िक मसलों को लेकर हर दिन कुछ ना कुछ नया खुलासा करते रहते हैं. अब विकास गुप्ता को लेकर फॉर्मर रोडीज कंटेस्टेंट ने एक चौंकाने वाली बात का पर्दाफाश किया है. रोडीज कंटेस्टेंट विकास ने विकास गुप्ता के बारे में बड़ी बात कह दी है. उन्होंने विकास गुप्ता पर सेक्सुअल फेवर मांगने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं. 

 विकास गुप्ता
  • 2/8

रोडीज कंटेस्टेंट विकास ने नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- ''2012 में रोडीज कंपटीशन जीतने के बाद कई लोगों ने मुझे उनके साथ शारीर‍िक तौर पर इनवॉल्व होने को कहा था, जिनमें से विकास गुप्ता भी एक नाम है. विकास गुप्ता ने उन्हें अपनी सेक्सुअल डिजाइयर्स (यौन इच्छाएं) पूरी करने के लिए संपर्क किया था.''

 विकास गुप्ता
  • 3/8

रोडीज कंटेस्टेंट विकास ने कहा कि एक कॉफी शॉप में मुलाकात के दौरान उन्होंने विकास गुप्ता के साथ नंबर्स एक्सचेंज किए थे. उस वक्त विकास गुप्ता बालाजी के एक शो के लिए काम कर रहे थे. उनके साथ 'कसौटी जिंदगी की' फेम एक्टर पार्थ समथान थे. विकास ने आगे कहा कि उस दिन जब विकास गुप्ता ने उन्हें अपने घर बुलाया तो उन्होंने किसी और दिन मिलने को कहा. 

Advertisement
 विकास गुप्ता
  • 4/8

'बाद में उन्होंने एक एक्टर दोस्त के जर‍िए मुझसे संपर्क करने की कोश‍िश की. उस दोस्त ने कहा था कि वो इंडस्ट्री में काम ढूंढने में मेरी मदद करेगा, क्योंक‍ि विकास गुप्ता, एकता कपूर की कंपनी बालाजी में अच्छी पकड़ रखते हैं. पर मैंने ये बात साफ कर दी थी कि मैं किसी तरह का कोई समझौता नहीं करूंगा, अपनी कड़ी मेहनत से जो हो सकता है वो करूंगा'. 

 विकास गुप्ता
  • 5/8

विकास ने आगे बताया कि घर बुलाने के बाद विकास गुप्ता ने एक शो में कास्ट करने का हवाला देते हुए उनसे उनकी फोटोज मांगी, साथ ही न्यूड फोटोज भी. 'विकास गुप्ता ने मुझसे कहा कि वो मेरी बॉडी और प्राइवेट पार्ट्स देखना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जो कोई भी उनके करीब होगा वो स्टार होगा'. 

 विकास गुप्ता
  • 6/8

पिछले साल विकास गुप्ता ने इन्हीं आरोपों को लेकर एक वीड‍ियो भी पोस्ट किया था. विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीड‍ियो शेयर कर पार्थ समथान, श‍िल्पा श‍िंदे और प्र‍ियांक शर्मा पर आरोप लगाए थे कि इन तीनों ने उनकी जिंदगी खराब कर दी है. इस वीड‍ियो में उन्होंने अपने बाइसेक्सुअल होने की बात का भी खुलासा किया था. 

 विकास गुप्ता
  • 7/8

रोडीज कंटेस्टेंट विकास ने इंटरव्यू में कहा कि रियलिटी शो में विकास गुप्ता जो कुछ भी कह रहे हैं और दिखा रहे हैं, वो सब बस लोगों की सहानुभूति पाने के लिए कर रहे हैं. 
 

 विकास गुप्ता
  • 8/8

मालूम हो कि विकास गुप्ता पर इस तरह के आरोप पहले भी लग चुके हैं. वहीं बिग बॉस 14 में विकास अपनी जिंदगी को लेकर कई बड़ी बातें रख चुके हैं. उन्होंने पर‍िवार को लेकर चल रही अनबन पर भी कइ बातें कही हैं. बिग बॉस खबरी के मुताबिक इस हफ्ते विकास गुप्ता बिग बॉस 14 से निकलने वाले हैं.   

Advertisement
Advertisement