scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पवित्रा से पहले अनीता हसनंदानी को किया डेट, इस कनेडियन सिंगर संग भी जुड़ा एजाज खान का नाम

एजाज खान
  • 1/9

एजाज खान टीवी और बॉलीवुड की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. एक्टर कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ चुके हैं और अपने अभिनय से उन्होंने सभी का दिल जीता है. एजाज खान बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने के बाद सुर्खियों में आए और पवित्रा पुनिया संग उनके अफेयर ने भी लोगों का ध्यान खींचा.
 

एजाज खान
  • 2/9

मगर एजाज खान तो हमेशा से ही अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहे हैं. एक्टर के जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं उनकी पर्सनल लाइफ, अफेयर्स और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ बातें. 

अनीता संग एजाज
  • 3/9

एजाज खान सबसे पहले सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने अनीता हसनंदानी को डेट करना शुरू किया. दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते. दोनों के रोमांस के चर्चे हर तरफ थे.

Advertisement
अनीता और एजाज
  • 4/9

मगर एजाज खान और अनीता हसनंदानी की जोड़ी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी. राजीव खंडेलवाल के शो में एजाज खान ने तो इस बात को एक्सेप्ट भी कर लिया था कि उन्होंने अनीता हसनंदानी को चीट किया था और इस बात का उन्हें अफसोस भी है.

एजाज खान
  • 5/9

बता दें कि एजाज खान ने अनीता संग ब्रेकअप के बाद एक इटैलियन-कनेडियन सिंगर Natalie Di Luccio को भी डेट किया था. एक्टर ने कहा था कि जिस तरह से उन्होंने सिंगर को प्यार किया उतना उन्होंने और किसी को नहीं चाहा था. 

एजाज खान
  • 6/9

इसके बाद एक्टर के जीवन में एंट्री मारी एक्ट्रेस निधि कश्यप ने. मगर निधि संग एजाज के रिश्ते का खुलासा तब हुआ जब उसने एजाज पर फिजिकल एब्यूज का केस दर्ज कराया. एजाज ने इस बात को माना था कि दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ था मगर अब सबकुछ नॉर्मल है.  
 

पवित्रा संग एजाज
  • 7/9

बता दें कि फिलहाल एजाज खान बिग बॉस 14 की को-कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया को डेट कर रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग शानदार है और दोनों अब एक-दूसरे के घरवालों से भी फैमिलियर हो गए हैं.

पवित्रा संग एजाज
  • 8/9

सोशल मीडिया पर एजाज और पवित्रा काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी खूबसूरत बॉन्डिंग की फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. कुछ समय पहले ही एजाज खान ने एक फोटो शेयर की थीं जिसमें पवित्रा एजाज के पिता संग फोटो खिंचाती नजर आ रही थीं.

पवित्रा संग एजाज
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @eijazkhan

Advertisement
Advertisement
Advertisement