scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: पवित्रा के इश्क में गिरफ्तार हुए एजाज, बोले- इसे बांधकर ले जाऊंगा

एजाज खान-पवित्रा पुनिया
  • 1/10

बिग बॉस के हर सीजन में हमें केमिस्ट्री देखने को मिलती है. हालही के प्रोमो में हमें एजाज और पवित्रा का स्पेशल टाइम देखने को मिला. जहा वो दोनों एक दूसरे से बात चीत करते नजर आए, एक दूसरे की आंखों में कुछ इस तरह देख रहे है, मानों कि प्यार हो गया हो. उनके बीच एक काफी अच्छी ट्यूनिंग बनती नजर आ रही है. 

एजाज खान-पवित्रा पुनिया
  • 2/10

पवित्रा, एजाज को काफी पसंद आने लगी है. बीच में दोनों की बढ़ती दूरियां, एक बार खत्म होते हुए दिखी. फराह ने एजाज और पवित्रा की लड़ाई खतम कराकर फैंस के लिए बहुत ही अच्छा काम किया है, क्यूंकि एजाज और पवित्रा के फैन दोनों को एक साथ देखना बेहद पसंद करते है. 

एजाज खान-पवित्रा पुनिया
  • 3/10

एजाज खान और पवित्रा पुनिया अब बिग बॉस 14 के घर में लव बर्ड बन गए हैं. अपनी लड़ाई सुलझा कर, अब वे अपने प्यार के साथ घर को लाल कर रहे हैं. चैनल द्वारा साझा किए गए वीडियो में एजाज खान और पवित्रा पुनिया काफी करीब नजर आए. हम प्रोमो से ये अंदाजा लगा सकते है कि यह प्रोमो देर रात का है. 

Advertisement
एजाज खान-पवित्रा पुनिया
  • 4/10

प्रोमो में कुछ बातें भी सुनने को मिली जहा एजाज खान ने पवित्रा से पूछा, कि क्या वह वास्तव में सिंगल है, और पवित्रा का प्यार भरा जवाब आया 'हां'. दोनों एक दूसरे से नजर हटाने की सोचते भी नहीं है. 

एजाज खान-पवित्रा पुनिया
  • 5/10

दोनों लव बर्ड देर रात बगीचे में मीठे पल साथ बिता रहे है और मीठी-मीठी बातें कर रहे है. दोनों को खुश देखकर उनके फैंस उनको लाइक्स और कमेंटस के जरिए बेहद प्यार दे रहे है. 

एजाज खान-पवित्रा पुनिया
  • 6/10

प्रोमो वीडियो में हम आगे देखते है, एजाज खान और पवित्रा पुनिया की बात चीत के दौरान, दोनों ने एक दूसरे के हाथ पकड़े हुए है. देर रात एक दूसरे के साथ समय बिता रहे है. और वो लम्हां एन्जॉय कर रहे है.   

एजाज खान-पवित्रा पुनिया
  • 7/10

उसी प्रोमो वीडियो में अली गोनी ने एजाज खान को घूरते हुए पकड़ा जहा वो पवित्रा को प्यार भरी नजरों से देख रहे थे. अली ने एजाज से पूछा 'क्या हो गया भाई'. एजाज जवाब देते है, कि 'लग गई', यह सुझाव देते हुए कि उनकी दिल में पवित्रा के लिए भावनाएं शुरू हो गई है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Colors TV (@colorstv)

 

एजाज खान-पवित्रा पुनिया
  • 8/10

एजाज खान पवित्रा को हग करते हुए भी नजर आए, इतनी देर में अली गोनी जो बिग बॉस 14 के नए सदस्य है, उन्हें देख लेते है. तभी अली घर के बाकी सदस्यों को उस घटना के बारे में बताते है और पवित्रा को छेड़ना शुरू कर देते है. 

एजाज खान-पवित्रा पुनिया
  • 9/10

वीडियो में आप देख सकते है की एजाज और पवित्रा की केमिस्ट्री काफी दिलचस्प नजर आ रही है. दोनों की इस केमिस्ट्री को देखकर साफ मालूम पड़ता है, कि एजाज और पवित्रा ने पुरानी कड़वी बातों को भुला दिया है और उनके बीच ट्यूनिंग सही हो गई है.

Advertisement
एजाज खान-पवित्रा पुनिया
  • 10/10

बिग बॉस 14 के घर में हमें बहुत से ताल-मेल देखने को मिले. हर एक नई सुबह के साथ सदस्यों के रिश्ते बदलते हुए देखें. वही एजाज और पवित्रा जो एक दूसरे के दुश्मन थे. उन्होंने बिग बॉस 14 के घर को अपना घर बना लिया और एक दूसरे के साथ प्यार के लम्हें बुनते नजर आए. 

Advertisement
Advertisement